खोज

साईप्रस के धर्माधिपति धन्य क्रिज़ोस्तोमोस द्वितीय से मुलाकात, 03.12.2021 साईप्रस के धर्माधिपति धन्य क्रिज़ोस्तोमोस द्वितीय से मुलाकात, 03.12.2021 

धन्य क्रिज़ोस्तोमोस द्वितीय एवं पवित्र धर्मसभा से मुलाकात

साईप्रस एवं ग्रीस की प्रेरितिक यात्रा के दूसरे दिन, शुक्रवार को, सन्त पापा फ्राँसिस ने साईप्रस के महाधर्माध्यक्ष धन्य क्रिज़ोस्तोमोस द्वितीय से मुलाकात की तथा मध्यपूर्वी देशों में व्याप्त मारोनी रीति की काथलिक कलीसिया तथा रोम की कलीसिया के बीच विद्यमान भाई-सुलभ सम्बन्धों को मज़बूत किया।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

निकोसिया, शुक्रवार, 3 दिसम्बर 2021 (रेई,वाटिकन रेडियो): साईप्रस एवं ग्रीस की प्रेरितिक यात्रा के दूसरे दिन, शुक्रवार को, सन्त पापा फ्राँसिस ने साईप्रस के महाधर्माध्यक्ष धन्य क्रिज़ोस्तोमोस द्वितीय से मुलाकात की तथा मध्यपूर्वी देशों में व्याप्त मारोनी रीति की काथलिक कलीसिया तथा रोम की कलीसिया के बीच विद्यमान भाई-सुलभ सम्बन्धों को मज़बूत किया।  

कोडेक्स पाओली

निकोसिया के ऑरथोडोक्स महागिरजाघर में काथलिक कलीसिया के परमाध्यक्ष सन्त पापा फ्राँसिस ने ऑरथोडोक्स कलीसिया की धर्मसभा के आचार्यों से मुलाकात कर इन्हें सम्बोधित किया। इससे पूर्व साईप्रस के महाधर्माध्यक्ष धन्य क्रिज़ोस्तोमोस द्वितीय से मुलाकात के अवसर पर उन्होंने महाधर्माध्यक्ष धन्य क्रिज़ोस्तोमोस द्वितीय को कोडेक्स पाओली नामक ग्रन्थ भेंट स्वरूप अर्पित किया।

सन्त पौल  के जन्म की द्वितीय सहस्राब्दि केउपलक्ष्य में 424 पृष्ठों वाला ग्रन्थ कोडेक्स पाओली प्रकाशित किया गया था। यह ग्रन्थ रोम स्थित सन्त पौल महागिरजाघर के मठ से ली गई विभिन्न तिथियों की पांडुलिपियों और चित्रों के एक सावधानीपूर्वक चयन से समृद्ध है, विशेष रूप से कैरोलिंगियन बाइबिल से, जिसे बेनेडिक्टीन मठवासी भिक्षुओं द्वारा एक हजार से अधिक वर्षों से रखा गया है।

कोडेक्स पाओली ग्रन्थ का पृष्ठ भाग आठ कान्स्य पैनलों से सुसज्जित है, जो रोम स्थित सन्त पौल महागिरजाघर के बीज़ेन्टाईन दरवाज़े से प्रेरित हैं। पहले पृष्ठ पर येसु मसीह के जीवन के दृश्य तथा अन्तिम पृष्ठ पर आरम्भिक  कलीसिया के जीवन के दृश्य निहित हैं। आठ कोनों को तलवारों से सजाया गया है, जो पॉलीन प्रतिमा-विद्या का एक विशिष्ट प्रतीक है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

03 December 2021, 12:05