आइए, हम लाचार लोगों में येसु को गले लगाएं, संत पापा
माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, मंगलवार 28 दिसम्बर 2021 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस ने सोमवार 27 दिसम्बर को टवीट कर सभी ख्रीस्तियों से गरीब और लाचार लोगों में बालक येसु को पहचानने और सेवा करने हेतु प्ररित किया।
27 दिसम्बर का ट्वीट
ट्वीट संदेश : “आइए, हम आज लाचार लोगों में येसु को गले लगाएं, अपने कमजोर भाइयों और बहनों में उसे प्यार करें, गरीबों में येसु सेवा करें। वे सबसे ज्यादा येसु की तरह हैं जो इस दुनिया में गरीब पैदा हुए थे। उनके माध्यम से वे सम्मानित होना चाहते हैं।” #क्रिसमस का मौसम
28 दिसम्बर का ट्वीट
28 दिसम्बर को कलीसिया बेथलेहम के मासूम बच्चों का शहादत दिवस मनाती है जिन्हें राजा हेरोद ने इसी उद्देश्य से मरवाया था कि उनके साथ वह बालक भी मर जाए जिसकी ज्योतिषियों ने आराधना की थी। इस दिन संत पापा ने ट्वीट उत्पीड़न सहते मासूम बच्चों के लिए प्रार्थना करने हेतु प्रेरित किया।
ट्वीट संदेश : हमारे समय के नए हेरोद अवैध दास श्रम, वेश्यावृत्ति, शोषण, युद्ध और जबरन उत्प्रवास के उत्पीड़न के तहत हमारे बच्चों की मासूमियत को खा जाते हैं। आइए, आज हम सब मिलकर इन बच्चों के लिए प्रार्थना करें और इनकी रक्षा करें। #पवित्र मासूम दिवस
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here