खोज

संत पेत्रुस महागिरजाघऱ का प्रांगण संत पेत्रुस महागिरजाघऱ का प्रांगण 

संत घोषणा के लिए संत पापा ने फ्रांसीसी धर्मबहन को दी मंजूरी

संत पापा फ्राँसिस 6 उम्मीदवारों को संत प्रकरण में एक कदम आगे ले जाते हैं, जिसमें एक फ्रांसीसी धर्मबहन भी शामिल है, जिसकी संत घोषित करने की तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, मंगलवार 14 दिसम्बर 2021 (वाटिकन न्यूज) : सन्त पापा फ्राँसिस ने सोमवार, 13 दिसम्बर को कार्डिनल मर्चेल्लो सेमेरारो के नेतृत्व में परमधर्मपीठीय सन्त प्रकरण परिषद द्वारा संत, धन्य घोषणा के लिये प्रस्तावित आज्ञप्तियों को अनुमोदन दिया है। उम्मीदवारों में तीन पुरोहित एवं तीन धर्मबहनें हैं।

फ्रांस की धन्य मरिया रिविएर को जल्द संत घोषित किया जाएगा। मरिया के समर्पण की धर्मबहनों की धर्मसमाज की संस्थापिका, धन्य मारिया रिवियर की का जन्म19 दिसंबर, 1768 को मोंटपेज़ैट-सूस-बाउज़ोन (फ्रांस) में पैदा हुए और 3 फरवरी, 1838 को बौर्ग-सेंट-एंडियोल (फ्रांस) में मृत्यु हो गई

संत जोसेफ बेनेदेत्तो कॉतोलेंगो के धर्मसमाज की धर्मबहन धन्य मारिया कैरोला सेचिन का जन्म 3 अप्रैल 1877 को सिटाडेला (इटली) में हुआ और 13 नवंबर 1925 को केन्या से इटली लौटते समय स्टीमर पर उनकी मृत्यु हो गई।

धन्य कुवांरी मरियम धर्मसंघ के पुरोहित ईश सेवक एंड्रिया गैरिडो पेरालेस के विरोचित सदगुणों को मान्यता मिली है। इनका जन्म 29 नवंबर 1663 को वल्लाडा (स्पेन) में हुआ और 23 फरवरी 1728 को ज़ैतिवा (स्पेन) में मृत्यु हो गई।

कपुचिन फ्रायर्स माइनर के धर्मसंघ के पुरोहित ईश सेवक कार्लो मारिया दा अब्बियाटेग्रासो का जन्म 30 अगस्त 1825 को एबियेटेग्रासो (इटली) में हुआ और 21 फरवरी 1859 को कैसलपस्टरलेंगो (इटली) में मृत्यु हो गई।

पवित्र हृदय के कॉम्बोनी मिशनरियों के पुरोहित ईश सेवक बर्नार्डो सारतोरी का जन्म  20 मई 1897 को फाल्ज़े डि ट्रेविग्नानो (इटली) में पैदा हुआ और 3 अप्रैल 1983 को ओम्बासी (युगांडा) में मृत्यु हो गई।

नासरेत के पवित्र परिवार की धर्मबहनों के धर्मसमाज की ईश सेविका मेरी मार्गरेट(उर्फ लुडोविका बानस) का 10 अप्रैल 1896 को क्लेज़ा डोलना (पोलैंड) में हुआ और 26 अप्रैल 1966 को नोवोग्रोडेक (अब बेलारूस) में मृत्यु हो गई।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

14 December 2021, 16:16