खोज

संत पापा फ्राँसिस बुधवारीय आम दर्शन समारोह में विश्वासियों से मिलते हुए संत पापा फ्राँसिस बुधवारीय आम दर्शन समारोह में विश्वासियों से मिलते हुए 

85वां जन्मदिन मुबारक हो संत पापा फ्राँसिस: "कई सालों तक!"

आज शुक्रवार को संत पापा 85 वर्ष के हो गए, जन्मदिन की बधाई संदेशों की बाढ़ आ गई। कार्डिनल माइकल चरणी उनके व्यक्तित्व और विशेष रूप से धर्मसभा प्रक्रिया में उत्साहपूर्वक संलग्न होने के उनके निमंत्रण पर अंतर्दृष्टि प्रदान करते हैं।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार 17 दिसम्बर 2021(वाटिकन न्यूज) : आज संत पापा फ्राँसिस का 85वाँ जन्मदिन है। पिछले सोमवार, 13 दिसंबर को, उन्होंने अपने पुरोहिताभिषेक की 52वीं वर्षगांठ मनाई।

दुनिया भर से न केवल ख्रीस्तीय, बल्कि अलग-अलग क्षेत्रों से लोग संत पापा फ्राँसिस को जन्मदिन की बधाईयाँ दे रहे हैं। समग्र मानव विकास को बढ़ावा देने के लिए बने विभाग के तहत प्रवासियों और शरणार्थी अनुभाग के उप सचिव जेसुइट कार्डिनल माइकल चरणी ने संत पापा को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए जन्मदिन पर प्रकाश डाला।

कार्डिनल कहते हैं, "17 दिसंबर एक ऐसा दिन है, जिस पर चिंतन किया जाना चाहिए।" उन्होंने कहा कि 2013 में काथलिक कलीसिया के परमधर्मगुरु चुने जाने वाले सम्मेलन में शामिल होते समय संत पापा के पास पहले से ही सेवानिवृत्ति की योजना रही होगी, लेकिन "पवित्र आत्मा ने अलग तरीके से फैसला किया।"

कार्डिनल चरणी कहते हैं, "आने वाला वर्ष एक मुफ्त उपहार है। "मुझे लगता है कि यह हमारी भावनाओं को उजागर करता है, जिसके लिए हम ईश्वर के प्रति आभारी हो सकते हैं।" कार्डिनल चरणी कहते हैं, “मैं कामना करता हूँ कि संत पापा और भी कई वर्षों तक रहें।”

संत पापा  और कलीसिया के लिए उनका उपहार

कार्डिनल चरणी ने संत पापा फ्राँसिस के परमाध्यक्षीय काल के उन महत्वपूर्ण विषयों पर भी विचार किया, जिनका वे समर्थन करते हैं और जिनके द्वारा हम उनके व्यक्तित्व के बारे में जानते हैं।

कार्डिनल चरणी बताते हैं कि सिनॉडालिटी पर हाल ही में शुरू की गई धर्मसभा में संत पापा की कई देखभाल और चिंताओं का सार है और यह "कलीसिया के बारे में सबसे आशावादी धारणा है।"

कार्डिनल कहते हैं, "मुझे लगता है कि यह संत पापा का कलीसिया के लिए उपहार है," कलीसिया होने का एक तरीका, जो हमें विश्वास में आशा और एक दूसरे के लिए प्यार को एक साथ लाता है।

कार्डिनल चरणी ने संत पापा के साथ हुए मुलाकात के अपने व्यक्तिगत अनुभवों के बारे में भी कहते हैं कि वे संत पापा फ्राँसिस के "साम्य, संतुलन और शांत" व्यवहार से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं, जो उन्हें बड़े और छोटे दोनों मुद्दों को समान रूप से संभालने में सक्षम बनाता है।

वे बताते हैं, कि संत  पापा को "एक बड़ी समस्या उन्हें परेशान नहीं करती है और एक छोटी सी समस्या भी उनसे उपेक्षित नहीं होती। इस तरह का संतुलन - एक गतिशील संतुलन - बहुत ही आकर्षक है और जब भी हमें मिलने का मौका मिलता है तो मुझे बहुत खुशी होती है।"

संत पापा फ्राँसिस का जन्म 17 दिसंबर 1936 को अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में हुआ था। इस वर्ष, उन्होंने काथलिक कलीसिया के प्रमुख के रूप में अपनी 8वीं वर्षगांठ मनाई।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

17 December 2021, 16:06