खोज

संत मरिया मेजर की यात्रा के साथ ग्रीस व साइप्रस यात्रा समाप्त

संत पापा फ्राँसिस साइप्रस और ग्रीस की अपनी प्रेरितिक यात्रा के अंत कर सकुशल वापस रोम लौटे और अपनी यात्रा के दौरान कई लोगों से मुलाकात करने के लिए माता मरियम के चरणों में धन्यवाद की प्रार्थना अर्पित की।

माग्रेट सनीता मिंज-वाटिकन सिटी

रोम, सोमवार 6 दिसम्बर, 2021 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस की 35वीं प्रेरितिक विदेश यात्रा समाप्त हो गई है। एथेंस हवाई अड्डे से एक आधिकारिक प्रस्थान समारोह के साथ रवाना होने से पहले, उन्होंने ग्रीस के युवाओं के साथ एक बैठक के साथ साइप्रस और ग्रीस की अपनी 6 दिवसीय यात्रा समाप्त की।

एथेंस से रोम के चंपीनो हवाई अड्डे तक की यात्रा में सिर्फ दो घंटे लगते हैं, इस दौरान सामान्य रूप से  संत पापा के विमान में पत्रकारों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस होती है।

चंपीनो हवाई अड्डे से वाटिकन के लिए कार की सवारी पर, संत पापा संत मरिया मेजर बेसिलिका में रुक गए और सालस पॉपुली रोमानी के प्राचीन रोमन आइकन के चरणों में थोड़ी देर प्रार्थना की।

वाटिकन प्रेस कार्यालय के अनुसार, संत पापा फ्राँसिस ने माता मरियम को कई "मुलाकात, चेहरे और पिछले दिनों की दर्दनाक कहानियाँ" सौंपीं।

एकता का अवसर

संत पापा फ्राँसिस की यात्रा ग्रीस वासियों के लिए महत्वपूर्ण रही है, जिन्होंने संत पापा की यात्रा को काथलिक अल्पसंख्यक और ऑर्थोडोक्स बहुमत वाले देश के लिए ख्रीस्तीय एकता के संदेश के रूप में देखा।

संत पापा, ग्रीक ऑर्थोडॉक्स कलीसिया के एक प्रतिनिधिमंडल से मिले, जिसमें उन्होंने ग्रीस में मौजूद सदियों पुराने जैतून के पेड़ों के रूपक को याद किया, उनकी गहरी और स्थायी जड़ों की तुलना ईसाई धर्म की साझा, प्रेरितिक जड़ों से की, जो कि सदियों से स्थायी हैं।

उन्होंने एथेंस के ऑरथोडोक्स महाधर्माध्यक्ष, इरोनिमोस द्वितीय के साथ निजी तौर पर मुलाकात की, जिन्होंने उन्हें रोम वापस जाने की पूर्व संध्या प्रेरितिक राजदूतावास में शिष्टाचार भेंट की।

संत पापा ने ग्रीस के विदेश मंत्री निकोस डेंडियास से हाथ मिलाया
संत पापा ने ग्रीस के विदेश मंत्री निकोस डेंडियास से हाथ मिलाया

प्रवास

संत पापा की यात्रा का एक अन्य महत्वपूर्ण पहलू ग्रीक द्वीप लेस्बोस की उनकी यात्रा थी, जहाँ वे पहले 2016 में गए थे।

संत पापा अक्सर बेहतर जीवन की तलाश में सीमाओं और समुद्रों को पार करने का प्रयास करने वाले प्रवासियों के लिए मानवता की अपील करते हैं। लेस्बोस द्वीप ने हजारों प्रवासियों और शरणार्थियों को देखा है जो यूरोप की यात्रा करने के प्रयास में द्वीप पर पहुंचते हैं।

वर्तमान में शिविरों में रह रहे कुछ लोगों के साथ एक बैठक के दौरान, संत पापा फ्राँसिस ने प्रत्येक पुरुष और महिला से कहा, कि वे "डर के पक्षाघात और उदासीनता से बाहर निकलें, निंदक अवहेलना जो बेवजह उन लोगों को मौत के घाट उतार देती है जो सीमा पर हैं।”

विमान के प्रवेश द्वार पर अंतिम अभिवादन करते हुए संत पापा फ्राँसिस
विमान के प्रवेश द्वार पर अंतिम अभिवादन करते हुए संत पापा फ्राँसिस

युवा लोग

एथेंस में उर्सुलाइन धर्मबहनों के संत देवनीसियुस स्कूल में युवाओं के साथ हुए बैठक नके सा? संत पापा की यात्रा के कार्यक्रम समाप्त हुए। युवाओं से मिलने का उद्देश्य नई पीढ़ियों को अनिश्चितताओं और भय से चिह्नित भविष्य से जूझने के लिए प्रोत्साहन देना था।

एक युवक, फिलिप्पो पारुसीस ने संत पापा की यात्रा को "उन लोगों के लिए भी जो विश्वास नहीं करते" के रूप में महत्वपूर्ण बताया।

उन्होंने एथेंस में वाटिकन न्यूज के मासिमिलियानो मेनिकेत्ती को बताया कि संत पापा एक ऐसे हस्ति हैं जो "इस दुनिया के सभी विभिन्न समुदायों" की परवाह करते हैं, उनके पास उनके संदेशों को साझा करने और उनसे मुलाकात करने का एक शानदार अवसर है, खासकर "एक युवा व्यक्ति जो दुनिया की सामाजिक समस्याओं में रुचि रखता है।"

फिलिप्पो पारुसीस ने संत पापा के संदेश का स्वागत किया

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

06 December 2021, 16:06