खोज

बच्चों के साथ संत पापा फ्राँसिस बच्चों के साथ संत पापा फ्राँसिस 

संत मार्था औषधालय द्वारा सहायता प्राप्त बच्चों से मिले संत पापा

क्रिसमस के पूर्व समारोह में बच्चों और उनके माता-पिताओं ने बड़े जोश के साथ संत पापा फ्राँसिस का स्वागत किया। इन बच्चों को वाटिकन के संत मार्था बाल चिकित्सा औषधालय द्वारा सहायता प्रदान की जाती है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार 20 दिसम्बर 2021(वाटिकन न्यूज) : रविवार को वाटिकन के संत पापा पॉल शष्टम सभागार में संत पापा फ्राँसिस ने बच्चों और उनके माता-पिता एवं बच्चों की देखभाल करने वालों के एक समूह के साथ क्रिसमस उत्सव के माहौल में मुलाकात की।

संत मार्ता बाल चिकित्सा औषधालय से सहायता और देखभाल प्राप्त करने वाले परिवारों के साथ सहज रूप से बातचीत करते हुए, संत पापा फ्राँसिस ने उन्हें बताया कि "लोगों की जरूरतों को सुनना" महत्वपूर्ण है। संत पापा ने  बच्चों से इस निमंत्रण को दोहराने के लिए कहा।

लोगों की जरूरतों को देखना और सुनना

"एक दूसरे से प्रेम करने" के महत्व की अवधारणा को व्यक्त करने वाले एक बच्चे को उत्तर देते हुए, संत पापा ने कहा कि यह सुसमाचार संदेश को संक्षेप में प्रस्तुत करने का एक अच्छा तरीका है और उन्होंने निकटता की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि "यदि हम लोगों की आंखों को नहीं देखते हैं, तो हम उनकी ज़रूरतों को कभी नहीं समझेंगे।”

संत पापा ने कहा, "एक व्यक्ति जो दूसरों की नहीं सुनता है वह केवल अपनी सुनता है।" अपने में आत्म-केंद्रित होना बहुत ही उबाऊ है: "दूसरों को सुनना बेहतर है।"  संत पापा ने इस वाक्य को बच्चों को जोर-जोर से दोहराने के लिए कहा।

दोस्त जो एक दूसरे की मदद करना चाहते हैं

संत पापा ने बच्चों के कुछ प्रश्नों का उत्तर देने में समय बिताया और उपस्थित बच्चों को हमेशा जरूरतमंदों की देखभाल करने के लिए आमंत्रित किया, हालांकि कभी-कभी यह आसान नहीं होता।

संत पापा ने कहा "हम आज यहां हैं, दोस्त जो एक-दूसरे की मदद करना चाहते हैं। हिम्मत रखो, आगे बढ़ो और एक अच्छी पार्टी करो।"  तालियों की गड़गड़ाहट और शुभकामनाओं के बीच संत पापा ने संदेश समाप्त किया।

100 साल की सेवा

संत मार्था बाल चिकित्सा औषधालय की शुरुआत प्रथम विश्व युद्ध की समाप्ति के बाद हुई कठिनाइयों के बीच हुई। इसे 8 मई, 1922 को संत पापा पियुस ग्यारहवें द्वारा शुरू किया गया था, जिन्होंने संत विन्सेन्ट डी पॉल की दया की पुत्रियों के धर्मसमाज को गरीब बच्चों और युद्ध प्रभावित बच्चों की खिलाने और देखभाल करने का भार सौंपा था।

जुलाई 2008 में, संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें ने इसे अपनी विधियों के साथ एक संस्थान बनाया। वर्तमान में, कार्डिनल कोनराड क्रेजेवस्की  संस्थान के अध्यक्ष हैं।

आज, रोम के बम्बिनो येसु अस्पताल, संत पेत्रुस और पौलुस संघ, शहर के निजी और अन्य अस्पतालों के डॉक्टर, स्वयंसेवकों के साथ मिलकर संत मार्था बाल चिकित्सा औषधालय की मुफ्त सेवा प्रदान करते हैं। सन् 2022 में संत मार्था बाल चिकित्सा औषधालय शतवर्षीय जुबली मनाएगा।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

20 December 2021, 16:24