खोज

संत पापा ने साइप्रस से आये शरणार्थियों से की मुलाकात

अपने 85वें जन्मदिन पर, संत पापा फ्राँसिस ने साइप्रस से आने वाले शरणार्थियों के एक समूह के साथ मुलाकात की। वे संत पापा और संत इजीदियो समुदाय के सहयोग से रोम आ पाये।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार 18 दिसम्बर 2021 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस ने अपने जन्मदिन के दिन शुक्रवार की सुबह वाटिकन के प्रेरितिक भवन में साइप्रस से आने वाले शरणार्थियों के एक समूह का स्वागत किया।

हाल ही में संत पापा की साइप्रस और ग्रीस की प्रेरितिक यात्रा के दौरान परमधर्मपीठ, इतालवी और साइप्रस अधिकारियों के बीच हुए एक समझौते के बाद, संत इजीदियो समुदाय के साथ इटली पहुंचने वाले दस लोगों का यह पहला समूह है।

वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक, मत्तेओ ब्रूनी ने एक बयान में कहा, कि संत पापा द्वारा शरणार्थियों को समर्थन दिया जाएगा, जबकि संत इजीदियो समुदाय एक साल के प्रवासी कार्यक्रम के माध्यम से इटली में उनके एकीकरण का ध्यान रखेंगे।

आपने हमें बचाया
आपने हमें बचाया

'आपने हमें बचाया'

संत पापा फ्राँसिस ने प्रेरितिक भवन में शरणार्थियों का स्वागत किया और कांगो-ब्रेज़ाविल, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य, कैमरून, सोमालिया और सीरिया से उनकी यात्रा और उनकी कहानियों के बारे में सुना। उनमें से कुछ डॉक्टर और कंप्यूटर तकनीशियन हैं।

कांगो के एक लड़के ने संत पापा से कहा, "आपने हमें बचा लिया!"  संत पापा ने शरणार्थियों को व्यक्तिगत रूप से संबोधित करते हुए उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और उनसे मिलने आने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

समूह ने संत पापा को समुद्र पार कर रहे एक प्रवासी की पेंटिंग दी
समूह ने संत पापा को समुद्र पार कर रहे एक प्रवासी की पेंटिंग दी

उनके जन्मदिन पर उनके "लंबे जीवन और अच्छे स्वास्थ्य" की कामना करते हुए, शरणार्थियों ने एक अफगान शरणार्थी द्वारा भूमध्यसागर को पार करने का प्रयास करने वाले प्रवासियों को चित्रित करते हुए एक तस्वीर संत पापा को उपहार में दिया।

संत पापा फ्राँसिस ने लेस्बोस में मावरौनी शिविर में मिली एक छोटी लड़की के बारे में पूछा, जो आने वाले दिनों में इलाज के लिए अपने परिवार के साथ इटली पहुंचेगी। एक साथ फोटो खिंचवाने के बाद, संत पापा ने सभी से अपने  लिए प्रार्थना करने को कहा।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

18 December 2021, 15:03