खोज

शरणार्थी शिविर शरणार्थी शिविर 

46 शरणार्थी मानवीय गलियारे के द्वारा लेस्बोस से रोम पहुंचे

46 शरणार्थी जिसमें 3 नाबालिग हैं उन्हें इटली के विभिन्न क्षेत्रों में स्वागत किया जाएगा।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

रोम, बुधवार, 1 दिसम्बर 2021 (रेई)- रोम में मंगलवार को 46 शरणार्थी और आश्रय की खोज करनेवालों का स्वागत किया गया जिनमें 3 नाबालिग हैं।

वे अफगानिस्तान, कैमरून, कोंगो, इराक, सीरिया, सोमालिया और दक्षिणी सूडान आदि देशों के हैं और महीनों तक एवं कुछ लोगों ने सालभर ग्रीक शरणार्थी शिविर में बिताया है। उन्होंने एशिया, अफ्रीका एवं मध्यपूर्व के विभिन्न रास्तों से यात्रा की है। कई लोगों की यात्रा अत्यन्त कठिन रही है एवं उन्हें दुर्व्यवहार, शोषण एवं हिंसा का सामना करना पड़ा है।   

लेस्बोस से रोम में उनका आगमन मानवीय कोरिडोर के माध्यम से हुआ जो संत एजिदियो समुदाय का सार्वजनिक अधिकारियों एवं इटली तथा फ्राँस के अन्य संगठनों की संयुक्त योजना है जो शरणार्थियों, खासकर सबसे कमजोर लोगों को सुरक्षित यूरोप पहुँचाना है।   

स्वागत एवं समावेश

46 नवागंतुकों का स्वागत लात्सियो, कम्पानिया, लोम्बार्दिया, मार्के, पुलिया, सर्देनिया, सिसली और वेनेतो आदि इटली के विभिन्न प्रांतों में किया जाएगा ताकि उनके एकीकरण को आसान बनाया जा सके।

नाबालिगों के लिए, एकीकरण प्रक्रिया में स्कूल में तत्काल नामांकन शामिल होगा, जबकि वयस्कों के लिए, इतालवी भाषा सीखने का अवसर मिलेगा, और एक बार शरणार्थी का दर्जा प्राप्त होने के बाद, कामकाजी जगत में प्रवेश कराया जाएगा।

शरणार्थियों एवं आप्रवासियों के प्रति संत पापा का सामीप्य

संत पापा ने अक्सर प्रवासियों और शरणार्थियों के प्रति अपनी निकटता का प्रदर्शन किया है, उनकी सुरक्षा एवं उनके मानवाधिकारों के सम्मान के लिए बार-बार आह्वान किया है।

अप्रैल 2016 में, पोप फ्राँसिस का 12 सीरियाई शरणार्थियों के साथ ग्रीक द्वीप लेस्बोस के मोरिया शरणार्थी शिविर की यात्रा के बाद वाटिकन वापस लौटना, एक प्रतीकात्मक इशारा था जिसने दुनिया का ध्यान कमजोर आप्रवासियों और शरणार्थियों की दुर्दशा की ओर आकर्षित किया।

पोप 2 से 6 दिसंबर तक साइप्रस और ग्रीस की अपनी प्रेरितिक यात्रा के दौरान लेस्बोस लौटेंगे।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

01 December 2021, 16:44