खोज

रोम में पोप फ्राँसिस के साथ चैरिटी की पुत्रियाँ रोम में पोप फ्राँसिस के साथ चैरिटी की पुत्रियाँ 

चैरिटी की पुत्रियों की महासभा के प्रतिभागियों को पोप का संदेश

संत पापा फ्राँसिस ने चैरिटी की पुत्रियों के धर्मसंघ की महासभा के अवसर पर एक वीडियो संदेश भेजा।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार, 20 नवम्बर 2021 (रेई)- चैरिटी की पुत्रियों के धर्मसंघ (संत भिंसेंट दी पाओली) की 2021 की महासभा पेरिस में 29 अक्टूबर से 21 नवम्बर तक जारी है। इस अवसर पर संत पापा फ्राँसिस ने एक वीडियो संदेश में उन्हें अपनी बुलाहट की सुन्दरता पर गौर करने का निमंत्रण दिया। महासभा की विषयवस्तु है, एफेता और "दरवाजे की दहलीज को पार करने ..." की आवश्यकता पर विचार करने हेतु प्रेरित, परे जाने से नहीं थकना... मुलाकात करने के लिए।"

गरीबों के लिए ख्रीस्त का प्रेम लाना

संत पापा ने कहा कि यह आपके धर्मसमाज की शुरूआत की विशिष्ठता है। महिलाओं के एक दल का भेजा जाना और गरीबों के लिए ख्रीस्त का प्रेम लाना। "इसने आपको पूरे विश्व में गरीबों की मदद करने के लिए प्रेरित किया है न केवल बड़े संस्थानों, अस्पतालों, अनाथालयों और स्कूलों के माध्यम से बल्कि उनसे मुलाकात करने, उन स्थानों में जाने जहाँ वे रहते हैं, मानव विकास के रास्ते पर उनके साथ होने, जीवन एवं आध्यात्मिक देखभाल को प्रोत्साहन देने के द्वारा भी।"

बुलाहट की सुन्दरता पर गौर करें

संत पापा ने कहा, "मैं आपको अपनी बुलाहट की सुन्दरता पर गौर करने का निमंत्रण देता हूँ जो सुन्दर है। ईश्वर ने गरीबों, अपने प्रिय लोगों को आपके लिए सौंपा है, आप उनकी माताएँ और बहनें हैं- सास नहीं।" माताएँ क्योंकि आप अपने प्रेम से, अपनी चिंता से उनकी आवश्यकताओं पर ध्यान देती हैं, उनमें ईश्वर का प्रेम जगाती हैं और उन्हें जीवन की सुन्दरता के लिए खोलती हैं। "बहनें क्योंकि आप उनकी परिस्थिति में उनका समर्थन करती हैं तथा उनके साथ राह चलते हुए लोगों के जीवन में प्रतिष्ठा की पुनः खोज करती हैं। इस तरह आप अधिक चैरिटी की पुत्री बनती हैं जो संस्थापक संत भिंसेट दी पौल के विचार अनुसार ईश्वर की पुत्री बनना है, महान प्रेम की सच्ची छवि प्रकट करना जैसा कि स्वयं ख्रीस्त ने किया है।"  

समय की मांग अनुसार लोगों की मदद करें

संत पापा ने आधुनिक परिस्थिति के अनुसार धर्समाज की प्रेरिताई में बदलाव लाने का प्रोत्साहन देते हुए कहा कि वे इस समय की परिस्थिति के अनुसार हिंसा और भेदभाव के शिकार भाई बहनों का साथ दें। वयस्कों द्वारा यौन दुराचार के शिकार बच्चों, अपने आसपास के लोगों के जीवन की रक्षा, वे अपनी मुस्कान, देखभाल एवं छोटे लोगों की सेवा के लिए समर्पित होकर करें।  

संत पापा ने उन्हें निमंत्रण दिया कि वे लोगों के मौलिक अधिकार सुनिश्चित करने के लिए कार्य करें, आमघर की देखभाल करें, नई पीढ़ी के लिए विश्वास एवं ख्रीस्तीय मूल्यों को हस्तांतरित करें और एक-दूसरे की चिंता करने की शिक्षा दें।

संत पापा ने उन्हें ईश्वर के बुलावे का उदारता पूर्वक प्रत्युत्तर देने का प्रोत्साहन दिया। ईश्वर आपको मुलाकात करने, सुनने, इतिहास में चलने, मानवता की घटनाओं को बांटने के लिए एक साथ चलने के लिए बुला रहे हैं। संत पापा ने उन्हें कलीसिया और विश्व की महान आध्यात्मिक शक्ति कहा तथा अंत में आशीर्वाद देते हुए उन्हें माता मरियम की मध्यस्थता को सिपूर्द किया।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

20 November 2021, 12:35