खोज

भूमध्यसागर में आप्रवासी यात्रा करते हुए भूमध्यसागर में आप्रवासी यात्रा करते हुए 

संत पापा भूमध्यसागर के अधिकारियों से मुलाकात करने फ्लोरेंस जायेंगे

संत पापा फ्राँसिस 27 फरवरी 2022 को इटली के केंद्रीय शहर फ्लोरेंस का दौरा करेंगे जहाँ वे भूमध्यसागर के महापौर एवं वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। साथ ही, वे शरणार्थियों एवं अप्रवासियों के परिवारों से भी मुलाकात करेंगे।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, मंगलवार, 16 नवम्बर 2021 (रेई)- संत पापा फ्राँसिस अगले साल के फरवरी माह में एक सभा में भाग लेने फ्लोरेंस जायेंगे। तोसकाना की राजधानी की यात्रा उन्होंने 6 साल पहले की थी जब उन्होंने इटली के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के पाँचवीं राष्ट्रीय सभा में भाग लिया था।

आगामी 27 फरवरी को उनकी यात्रा की पुष्टि देते हुए इटली के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष कार्डिनल ग्वालतियेरो बस्सेती ने भूमध्यसागर के कलीसियाई और नागरिक समुदाय के लिए पहल के प्रति ध्यान देने हेतु पोप के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की है।   

कार्डिनल बस्सेती जैसा कि फरवरी 2020 में जब वे चिंतन एवं प्रार्थना में भाग लेने बारी गये थे, उन्होंने शांति की सरहद, भूमध्यसागर को न केवल आशीष दी थी बल्कि उसपर अपनी मूहर लगायी थी और अंतिम दिन में भाग लेने का आश्वासन दिया था।  

बारी में 2020 की सभा

इताली शहर बारी में हुई बैठक में भूमध्यसागर से लगे देशों के 20 धर्माध्यक्षों ने भाग लिया था और बेहतर जीवन की तलाश में हजारों लोगों के द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर यूरोप में प्रवेश करने की कोशिश पर विचार किया था। इस अवसर पर संत पापा फ्राँसिस ने गलीलिया झील के आसपास येसु के मिशन की याद की थी और कहा था कि "जिस तरह येसु अलग-अलग संस्कृतियों और आस्थाओं की पृष्टभूमि पर रहे और काम किये, उसी तरह हम खुद को एक बहुआयामी वातावरण में पाते हैं जो विभाजनों और असमानताओं से प्रभावित है जो अस्थिरता की ओर ले जाता है। जबकि गहरे दोष की रेखाओं और आर्थिक, धार्मिक,  विभिन्न ख्रीस्तीय समुदायों एवं राजनीतिक संघर्षों के बीच, हमें एकता और शांति की गवाही देने के लिए बुलाया गया है।"  

फ्लोरेंस में सभा

कार्डिनल ने कहा कि 2022 में फ्लोरेंस में पोप से मुलाकात द्वारा भूमध्यसागर तटवर्ती क्षेत्रों की कलीसियाई एवं नागरिक संस्थाएँ समकालीन दुनिया की चुनौतियों के सामने अपनी संयुक्त पहल को नवीकृत करेंगी।  

उन्होंने गौर किया कि संत पापा फ्राँसिस ने उन चुनौतियों का जिक्र एक साल पहले ही किया था और प्रतिभागियों को निमंत्रण दिया था कि वे उस संबंध को जोड़ने का प्रयास करें जो टूट गया है, उन शहरों का पुनःनिर्माण करें जो हिंसा से ध्वस्त कर दिया गया है, जो इस समय मरूस्थल बन गया है उसे उद्यान बनायें, निराश लोगों को आशा प्रदान करें और जो अपने आप में फंसे हुए हैं उन्हें अपने भाई बहनों से नहीं डरने के लिए प्रोत्साहित करें और इस स्थान (सागर) को भविष्य में पूरे समुद्र के लिए पुनरूत्थान के रूप में देखने हेतु प्रेरित करें जो कब्रस्थान बन चुका है।

कार्यक्रम

फ्लोरेंस यात्रा में संत पापा फ्राँसिस हेलीकॉफ्टर द्वारा 27 फरवरी 2022 को सुबह 8 बजे लुइजी रिडोल्फी खेल स्टेडियम पहुँचेंगे। उसके बाद वे शहर के ऐतिहासिक भवन भेक्यो जायेंगे और धर्माध्यक्षों एवं महापौर से मुलाकात करेंगे। कार्डिनल बस्सेती, फ्लोरेंस के महापौर दारियो नारेंदेल्ला और भूमध्यसागर के तटवर्ती क्षेत्र के महापौर संत पापा से मुलाकात करेंगे। तत्पश्चात् संत पापा दूसरे शहरों के महापौरों से भी मुलाकात करेंगे।   

इस अवसर पर संत पापा शरणार्थी और आप्रवासी परिवारों से भी मुलकात करेंगे। वाटिकन प्रेस कार्यालय के अनुसार वहाँ करीब 50 लोग उपस्थित होंगे। तब संत पापा पवित्र क्रूस महागिरजाघर में ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे एवं महागिरजाघर के प्राँगण में देवदूत प्रार्थना का पाठ करेंगे। अंत में वे पूर्वाहन 1.30 बजे वाटिकन लौटेंगे।  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

16 November 2021, 16:23