खोज

अप़गानिस्तान के दौलताबाद ज़िले में बाल मज़दूरी का एक दृश्य, 28.10.2021 अप़गानिस्तान के दौलताबाद ज़िले में बाल मज़दूरी का एक दृश्य, 28.10.2021  

बालश्रम अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन के प्रतिभागियों को सन्देश

वाटिकन में अखण्ड मानव विकास सम्बन्धी परमधर्मपीठीय परिषद द्वारा बाल श्रम की समस्या पर आयोजित अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन के प्रतिभागियों को सम्बोधित कर, शुक्रवार को सन्त पापा फ्राँसिस ने कहा कि एक उज्जवल भविष्य के निर्माण के लिये बाल श्रम के अभिशाप को दूर किया जाना नितान्त आवश्यक है।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 19 नवम्बर, 2021 (रेई,वाटिकन रेडियो): वाटिकन में अखण्ड मानव विकास सम्बन्धी परमधर्मपीठीय परिषद द्वारा बाल श्रम की समस्या पर आयोजित अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन के प्रतिभागियों को सम्बोधित कर, शुक्रवार को सन्त पापा फ्राँसिस ने कहा कि एक उज्जवल भविष्य के निर्माण के लिये बाल श्रम के अभिशाप को दूर किया जाना नितान्त आवश्यक है।

स्वस्थ वयस्कों का निर्माण करें

सन्त पापा ने कहा, "बच्चों के श्रम शोषण का संकट, जिस पर आज आप चिन्तन कर रहे हैं, मानवता के वर्तमान और भविष्य के लिए विशेष महत्व रखता है।" उन्होंने कहा, "जिस तरह से हम बच्चों के साथ आचार-व्यवहार करते हैं,  जिस हद तक हम उनकी सहज मानवीय गरिमा और उनके मौलिक अधिकारों का सम्मान करते हैं, उसी में यह व्यक्त होता है कि हम किस तरह के वयस्कों का निर्माण चाहते हैं और किस तरह के समाज का निर्माण चाहते हैं।"

सन्त पापा फ्राँसिस ने इस बात की ओर ध्यान आकर्षित कराया कि वर्तमान अर्थव्यवस्था तथा प्रौद्योगिक एवं तकनीकी के तेज़ी से होते विकास के दौरान विश्व में सर्वत्र बच्चों से मज़दूरी कराने का प्रचलन बढ़ा है, जो उनके स्वास्थ्य तथा उनके मानसिक एवं शारीरिक विकास पर दुषप्रभाव डाल रहा है तथा उन्हें उनके बाल्यपन एवं शिक्षा से वंचित कर रहा है। यह वह स्थिति है जो कोविद महामारी के कारण और अधिक बिगड़ गई है। तथापि सन्त पापा ने कहा कि बाल मज़दूरी को घर के छोटे-मोटे कामों के साथ भ्रमित नहीं किया जाना चाहिये, जिन्हें बच्चे अपने खाली समय में और अपनी उम्र के अनुसार करते हैं। ये गतिविधियां आम तौर पर उनके विकास के लिए अनुकूल होती हैं, क्योंकि वे इनके द्वारा अपने कौशल का परीक्षण करते हैं तथा जागरूकता और जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ने के लिये तैयार होते हैं।   

सामंजस्यपूर्ण विकास ज़रूरी

इसके विपरीत, सन्त पापा ने कहा, "बाल मजदूरी बिलकुल अलग चीज है! यह दूसरों के मुनाफे, कमाई और लाभ के लिए वैश्वीकृत अर्थव्यवस्था की उत्पादन प्रक्रियाओं में बच्चों का शोषण करती है। यह बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा, सामंजस्यपूर्ण विकास के अधिकार का खंडन है, जिसमें खेलने और सपने देखने की संभावना भी शामिल है। उन्होंने कहा कि यह बच्चों भविष्य के और इसलिए स्वतः मानवता के भविष्य को लूटना है। यह मानवीय गरिमा का हनन है।"

सन्त पापा ने कहा, "निपट निर्धनता, रोज़गार का अभाव और इसके परिणामस्वरूप परिवारों में निराशा एवं  हताशा ऐसे कारक हैं जो बच्चों को श्रम शोषण के लिए मजबूर करते हैं।" उन्होंने कहा, "यदि हम बाल श्रम के अभिशाप को मिटाना चाहते हैं, तो हमें गरीबी को मिटाने के लिए दृढ़ संकल्प करना होगा, वर्तमान आर्थिक व्यवस्था की विकृतियों को ठीक करना होगा, जो केवल कुछ लोगों के हाथों में धन को केन्द्रित करती है।"

सरकारों और व्यावसायिक अभिनेताओं का दायित्व

सन्त पापा ने कहा, "हमें सरकारों और व्यावसायिक अभिनेताओं को, गरिमापूर्ण एवं उचित वेतन के साथ रोज़गार के अच्छे अवसर उत्पन्न करने के लिए प्रोत्साहित करना होगा, ताकि परिवार अपने बच्चों को मज़दूरी पर भेजने के लिये बाध्य न हों। हमें हर देश में गुणवत्तापूर्ण एवं सभी के लिये मुफ्त शिक्षा को बढ़ावा देने का प्रयास करना होगा और साथ ही एक ऐसी स्वास्थ्य प्रणाली का इंतज़ाम करना होगा जो बिना किसी भेदभाव के सभी के लिए सुलभ हो।"

सन्त पापा ने कहा, "सभी सामाजिक अभिनेताओं से बाल श्रम और इसे निर्धारित करने वाले कारणों का मुकाबला करने का आह्वान किया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय संगठनों, नागर समाज, व्यापार और कलीसिया के प्रतिनिधियों का इस सम्मेलन में भाग लेना बड़ी आशा का प्रतीक है।"

अखण्ड मानव विकास सम्बन्धी परमधर्मपीठीय परिषद को सम्बोधित कर सन्त पापा ने कहा कि परिषद बाल श्रम के खिलाफ लड़ाई में सभी स्तरों पर पहले से चल रही पहलों और प्रयासों को प्रोत्साहित करे ताकि बच्चों के विकास को ज़िम्मनेदारी के साथ आगे बढ़ाया जा सके। सन्त मत्ती रचित सुसमाचार में निहित प्रभु येसु के शब्दों को उद्धत कर सन्त पापा ने कहा, "जो कुछ तुमने मेरे इन सबसे छोटे भाइयों में से एक के साथ किया, वह तुमने मेरे साथ किया"।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

19 November 2021, 12:31