खोज

वेरोना में हो रहे कलीसिया के सामाजिक सिद्धांत का 11वां वार्षिक उत्सव वेरोना में हो रहे कलीसिया के सामाजिक सिद्धांत का 11वां वार्षिक उत्सव 

आशा को बढ़ावा देने के लिए साहस व रचनात्मकता जरुरी, संत पापा

संत पापा फ्राँसिस ने वेरोना में कलीसिया के सामाजिक सिद्धांत के 11वें वार्षिक उत्सव में प्रतिभागियों को दिये अपने संदेश में आशा, साहस और रचनात्मकता के बीच मजबूत संबंध पर प्रकाश डाला।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार 26 नवम्बर 2021 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस ने गुरुवार को 25 से 28 नवंबर तक उत्तरी इतालवी शहर वेरोना में हो रहे कलीसिया के सामाजिक सिद्धांत के 11वें वार्षिक उत्सव के प्रतिभागियों को एक वीडियो-संदेश भेजा।

वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन एक इतालवी-आधारित मंच द्वारा किया गया है जो जमीनी स्तर पर काथलिक सामाजिक शिक्षाओं को बढ़ावा देने में लगा हुआ है। इस वर्ष के आयोजन का शीर्षक "बोल्ड इन होप - क्रिएटिव विद साहस" (आशा में निर्भीकता - साहस के साथ रचनात्मकता) है।

साहस के साथ अपनी प्रतिभा का उपयोग करना

विषय पर टिप्पणी करते हुए, संत पापा फ्राँसिस ने कहा कि यह वर्तमान कोविद-19 संकट का सामना करने के लिए आवश्यक दृष्टिकोण का सार प्रस्तुत करता है। उन्होंने कहा, "निर्भीकता, आशा, रचनात्मकता और साहस" पर्यायवाची शब्द नहीं हैं, लेकिन इरादों, गुणों, खुलेपन और वास्तविकता के विचारों के संबंध का प्रतिनिधित्व करते हैं जो मानव की आत्मा को मजबूत करते हैं।"

प्रतिभाओं के दृष्टांत को याद करते हुए, उन्होंने टिप्पणी की कि, सभी भलाई और भाग्यवाद के खिलाफ, येसु हमें अपनी प्रतिभा का साहस के साथ उपयोग करने के लिए आमंत्रित करते हैं। उन्होंने कहा, "जब हम अपनी प्रतिभाओं को संरक्षित करने के एकमात्र उद्देश्य के साथ अपने में ही सीमित रहते हैं, तो हम सुसमाचार के अनुसार हारे हुए व्यक्ति हैं।"

नई गतिविधियों को प्रेरित करता है साहस

वर्तमान कठिन समय में साहस में निर्भीकता के उदाहरण के रूप में, संत पापा फ्राँसिस ने एक बार फिर कई "साधारण लोगों को बहादुरी से हमारे साझा इतिहास की निर्णायक घटनाओं को आकार देने का हवाला दिया: डॉक्टर, नर्स, फार्मासिस्ट, स्टोरकीपर और सुपरमार्केट कर्मचारी, सफाई कर्मचारी, कार्यवाहक, परिवहन कर्मचारी, आवश्यक सेवाएं और सार्वजनिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए काम करने वाले पुरुष और महिलाएं, स्वयंसेवक, पुरोहित और धर्मसंघी”('फ्रातेल्ली तुत्ती' 54)। उन्होंने कहा, "यहां उनकी प्रतिभाओं का उपयोग किया गया है .... यहां वही आशा है जो निर्भीकता और साहस के साथ रचनात्मकता को बनाए रखती है और मार्गदर्शन करती है। उन्होंने आगे जोर देते हुए कहा कि साहस नए कार्यों को प्रेरित करता है, कौशल का मार्गदर्शन करता है, प्रतिबद्धता को उत्तेजित करता है और साहस ही जीवन को जीवन देता है।"

बेहतर निर्माण के लिए परिवर्तन

 संत पापा फ्राँसिस ने महोत्सव में भाग लेने वालों से नौ संस्करणों के अनुप्राणदाता फादर एड्रियानो विंचेन्ज़ी के नक्शेकदम पर चलना जारी रखने का आह्वान किया, जिनका फरवरी 2020 में निधन हो गया: "जैसा कि इस संस्करण का आदर्शवाक्य कहता है: 'आप जहां भी हों, परिवर्तन का निर्माण करें!'। संत पापा ने अपना संदेश यह कहते हुए समाप्त किया, “आप जहां भी हों, बदलाव की शुरुआत करें, क्योंकि हम जानते हैं कि जब हम संकट से बाहर आते हैं तो हम बेहतर या बदतर होकर बाहर निकलते हैं।”

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

26 November 2021, 15:54