खोज

'फ्रातेल्ली तुत्ती फुटबॉल मैच' में खेलने वाली दोनों टीमों से मुलाकात करते हुए संत पापा फ्राँसिस 'फ्रातेल्ली तुत्ती फुटबॉल मैच' में खेलने वाली दोनों टीमों से मुलाकात करते हुए संत पापा फ्राँसिस 

संत पापा द्वारा खिलाड़ियों को मैत्रीपूर्ण टीम बनाने हेतु प्रोत्साहन

संत पापा फ्राँसिस ने रविवार को 'फ्रातेल्ली तुत्ती फुटबॉल मैच' में खेलने वाली दोनों टीमों से मुलाकात की, जिसका आयोजन वाटिकन की संस्कृति संबंधी परमधर्मपीठीय समिति और वाटिकन के खेल संघ एथलेटिका वेटिकाना द्वारा किया गया है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार 20 नवम्बर 2021 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस ने शनिवार 20 नवंबर को वाटिकन के क्लेमेंटीन सभागार में विश्व रोमा संगठन और "फ्रातेल्ली तुत्ती" के बीच मैत्रीपूर्ण फुटबॉल मैच में भाग लेने वालों से मुलाकात की।  

संत पापा ने रोम में "पोप की टीम", यानी वाटिकन की एक टीम के साथ फुटबॉल मैच खेलने के लिए ज़ाग्रेब-आधारित ‘विश्व रोम संगठन’ के प्रस्ताव का खुशी से स्वागत किया। 'फ्रातेल्ली तुत्ती फुटबॉल मैच' रविवार 21 नवम्बर दोपहर 2:30 बजे रोम से करीब 25 किलोमीटर उत्तर में फॉर्मेलो स्थित लाजियो फुटबॉल क्लब के प्रशिक्षण मैदान में होगा।

संत पापा ने कहा, “वास्तव में, जिस टीम के साथ - और "खिलाफ" नहीं - आप कल खेलेंगे, समावेशी भावना में एकजुटता और कृतज्ञता के साथ रहने वाले खेल की शैली का प्रतिनिधित्व करता है। आप कुछ स्विस गार्ड, रोमन कुरिया के कार्यालयों में काम करने वाले पुरोहितों, वाटिकन के कर्मचारियों और उनके कुछ बच्चों के साथ खेलेंगे। मैदान पर - "फ्रातेल्ली तुत्ती" शब्दों वाली टी-शर्ट के साथ - डाउन सिंड्रोम वाला एक युवा फुटबॉलर भी होगा, जो "स्पेशल ओलंपिक" से संबंधित होगा और तीन प्रवासी भी होंगे जो ग्रीक के लेस्बोस शिविर से इटली पहुंचे हैं और संत इजीदियो समुदाय के संरक्षण में हैं।

संत पापा ने वाटिकन की संस्कृति संबंधी परमधर्मपीठीय समिति को धन्यवाद दिया जो  विशेष रूप से "एथलेटिका वाटिकाना" के माध्यम से महिलाओं और पुरुषों के बीच खेल के इस मिशन आगे बढ़ाता में है।

संत पापा के साथ फ्रातेल्ली तुत्ती  फुटबॉल मैच खेलने वाली टीम
संत पापा के साथ फ्रातेल्ली तुत्ती फुटबॉल मैच खेलने वाली टीम

‘किक टू एक्सक्लूजन' प्रोजेक्ट’

संत पापा ने रोमा समुदाय के प्रतागियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे उनके इतिहास, उनकी  वास्तविकता, उनके डर और आशाओं को अच्छी तरह जानते हैँ। इस कारण से, वे विशेष रूप से रोम धर्मप्रांत द्वारा शुरू की गई "ए किक टू एक्सक्लूजन" परियोजना को प्रोत्साहित करते हैं, ताकि यह मैच केवल खेल का क्षण मात्र न रह जाए। संत पापा ने रोम में रोमा समुदाय के प्रेरितिक देखभाल करने वाले सहायक धर्माध्यक्ष अंब्रोस का अभिवादन किया।  साथ ही संत पापा ने लाज़ियो क्लब को इस पहल की मेजबानी करने के लिए धन्यवाद दिया।

संत पापा ने कहा कि कल वे अपने लाजियो साथियों के साथ एक प्रारंभिक मैच में मैदान में उतरने वाले पहले व्यक्ति होंगे। खेल मुलाकात और समानता का स्थान है और दोस्ती के पुलों के माध्यम से समुदायों का निर्माण कर सकता है।

संत पापा के साथ फ्रातेल्ली तुत्ती  फुटबॉल मैच खेलने वाली टीम
संत पापा के साथ फ्रातेल्ली तुत्ती फुटबॉल मैच खेलने वाली टीम

एकीकरण शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व का मार्ग

14 सितंबर को कॉसिसे, स्लोवाकिया में रोमा लुनिक की अपनी यात्रा के दौरान अपने स्वयं के शब्दों को याद करते हुए, संत पापा फ्राँसिस ने कहा कि अक्सर रोमा लोग "पूर्वधारणाओं और निर्दयी निर्णयों, भेदभावपूर्ण रूढ़िवादिता और अपमानजनक शब्दों के शिकार हुए हैं।" उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे "ईश्वर द्वारा बुलाए गए लोगों के रूप में जीने के लिए, प्रत्येक अपनी विशेष भूमिका निभाने के लिए, सभी एक ही टीम के सदस्यों के रूप में" पहल का उद्देश्य पूरी तरह से फिट बैठता है। उन्होंने कहा, यह फुटबॉल मैच दर्शाता है कि एकीकरण शांतिपूर्ण सहअस्तित्व का रास्ता है और बच्चों की शिक्षा का आधार है।"

अंत में संत पापा ने अच्छे मैच की शुभ कामना करते हुए कहा, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन सबसे अधिक गोल करेगा, क्योंकि आप एक साथ निर्णायक लक्ष्य प्राप्त करते हैं, वह लक्ष्य जो आशा को जीतता है और जो बहिष्करण को किक करता है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

20 November 2021, 14:56