खोज

'हम हमेशा अपनी रोटी जरूरतमंदों के साथ बांटें,' संत पापा फ्राँसिस

संत पापा फ्राँसिस ने गरीबों के साथ बात करने और प्रार्थना करने के लिए इतालवी शहर असीसी का दौरा किया,और सभी ख्रीस्तियों से जरुरतमंद लोगों की ओर हाथ बढ़ाने का आग्रह किया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

असीसी, शनिवार 12 नवम्बर 2021 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार की सुबह असीसी  शहर की यात्रा की शुरुआत गरीब क्लारा मठ की अप्रत्याशित यात्रा के साथ की, जहां उन्होंने प्रार्थना द्वारा कलीसिया की सेवा करने वाली मठ की धर्मबहनों के साथ निजी तौर पर मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने स्वर्गदूतों की रानी मरियम को समर्पित गिरजाघर की यात्रा की।

नायक के रूप में गरीब

सन्त पापा फ्राँसिस ने स्वर्गदूतों की रानी मरियम गिरजाघर में  यूरोप से आये लगभग 500 गरीब लोगों के साथ बातचीत की, जो इस दिन के सच्चे नायक थे। उनमें से कई बेघर, बेरोजगार या प्रवासी हैं। यह यात्रा रविवार को 5वें विश्व गरीब दिवस  (14 नवम्बर) से ठीक पहले हुई।

बैठक के बाद आधे घंटे का ब्रेक हुआ, जिसके दौरान उपस्थित लोगों को जलपान दिया गया।

गिरजाघर में गरीबों के साथ प्रार्थना करते हुए संत पापा फ्राँसिस
गिरजाघर में गरीबों के साथ प्रार्थना करते हुए संत पापा फ्राँसिस

दूसरों की सेवा करने की इच्छा

आधे घंटे के बाद संत पापा फ्राँसिस और गरीब लोग ईश्वर का भजन और वचन सुनने के लिए महागिरजाघर में लौट आए।

प्रार्थना सभा की शुरुआत करते हुए, संत पापा ने स्मरण किया कि कितने ही संत - जिनमें संत फ्रांसिस, संत क्लारा और धन्य कार्लो अक्यूतिस शामिल हैं, सभी असीसी से निकटता से जुड़े हुए हैं। इन संतों ने प्रभु की आवाज का अनुसरण करते हुए गरीबों और सबसे अधिक परित्यक्त लोगों की सेवा में अपना जीवन समर्पित किया है।

संत पापा ने प्रार्थना की कि हर कोई "आने वाले सालों में सबसे ज्यादा जरूरतमंद लोगों की सेवा में समर्पित होने की इच्छा को नवीनीकृत कर सकें।"

प्रभु की प्रार्थना करने से पहले, संत पापा फ्राँसिस ने कहा कि येसु ने संत मारकुस के सुसमाचार (14:3-9) में अपने शिष्यों को याद दिलाया कि हमारे साथ हमेशा गरीब रहेंगे, "जिनके साथ हमें अपनी दैनिक रोटी साझा करनी चाहिए" और यह कि हमें उनकी उपस्थिति से कभी भी असंवेदन नहीं होना चाहिए।

अपना साक्ष्य देने के बाद  उस परिवार से मिलते हुए संत पापा फ्राँसिस
अपना साक्ष्य देने के बाद उस परिवार से मिलते हुए संत पापा फ्राँसिस

गरीबों की ओर बढ़ा हाथ

संत पापा ने ईश्वर से प्रार्थना की कि "आपके द्वारा प्रदान की जाने वाली स्वतंत्रता और रोटी कभी कम न हो और हम सभी उस तरीके से देना सीखें जैसे प्रभु ने खुद को दिया।"

फिर संत पापा ने असीसी में एकत्रित सभी गरीबों और स्वयंसेवकों पर आशीर्वाद हेतु अपना हाथ बढ़ाया और निम्न प्रार्थना की:

“हे हमारे पिता ईश्वर, तेरी दया असीम है, अपनी इन सन्तानों पर आपकी कृपा दृष्टि बनी रहे, आपका वचन इनका मार्गदर्शन करे। वे उस प्यार के रास्ते से कभी न चूके, जो जरूरत और पीड़ा से प्रभावित हमारे भाइयों और बहनों के दिलों के माध्यम से प्रवाहित होता है।

आपकी आत्मा उन्हें जरूरतमंद लोगों के प्रति हाथ बढ़ाने हेतु शक्ति, साहस और दृढ़ता प्रदान करे।”

प्रार्थना सभा के अंत में, संत पापा फ्रांसिस ने 500 गरीब लोगों में से प्रत्येक को कपड़े, जूते, जैकेट और मास्क से भरा एक बैग दान किया।

फिर उन्होंने वाटिकन लौटने से पहले संत पापा फ्राँसिस ने पोर्जुंनकुला गिरजाघर से लिए गए एक पत्थर को आशीर्वाद दिया, जो एक बेघर आश्रय को दिया जाएगा।

गरीब क्लारा मठ की धर्मबहनों से मिलते हुए संत पापा फ्राँसिस
गरीब क्लारा मठ की धर्मबहनों से मिलते हुए संत पापा फ्राँसिस

मसीह की आँखों से देखे गए गरीब

यात्रा के बारे में वाटिकन न्यूज से बात करते हुए, असीसी के महाधर्माध्यक्ष, दोमेनिको सोरेंटिनो ने संत पापा की प्रशंसा की कि उन्होंने "हमें गरीबों को दिया जैसा कि वे मसीह की आंखों से देखते हैं।"

उन्होंने कहा, "सबसे ज्यादा जरूरत वाले लोगों के लिए हमारे प्यार को हमें एक सुसंगत मनोभाव में बदलना चाहिए।" "उदारता के प्रति हमारा निरंतर समर्पण होना चाहिए।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

12 November 2021, 15:50