खोज

हंगरी की यात्रा में संत पापा विमान में पत्रकारों को अभिवादन करते हुए हंगरी की यात्रा में संत पापा विमान में पत्रकारों को अभिवादन करते हुए  

संत पापा की साइप्रस और ग्रीस प्रेरितिक यात्रा का कार्यक्रम

वाटिकन प्रेस कार्यालय ने 2 से 6 दिसंबर तक होने वाली संत पापा फ्राँसिस की साइप्रस और ग्रीस की प्रेरितिक यात्रा के कार्यक्रम को जारी किया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार 15 नवम्बर 2021 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस अपनी अगली अंतरराष्ट्रीय प्रेरितिक यात्रा 2 से 6 दिसंबर तक साइप्रस और ग्रीस की यात्रा करेंगे। वाटिकन प्रेस कार्यालय ने संत पापा फ्राँसिस के पांच दिनों का नियोजित कार्यक्रम जारी किया जिसमें स्थानीय अधिकारियों, कलीसिया के नेताओं, धार्मिक समारोहों और ख्रीस्तीय एकता वर्धक बैठकों का एक व्यस्त कार्यक्रम शामिल है। संत पापा प्रवासियों के साथ मुलाकात करने के लिए ग्रीस के लेस्बोस द्वीप भी जाएँगे।

गुरुवार, 2 दिसंबर को वे रोम से साइप्रस के लिए रवाना होंगे, दोपहर 3 बजे लारनाका अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेंगे जहां उनका आधिकारिक स्वागत होगा। शाम 4 बजे वे साइप्रस में मौजूद अवर लेडी ऑफ ग्रेस के मैरोनाइट कैथेड्रल में पुरोहित, प्रतिष्ठित व्यक्तियों, डीकन, प्रचारकों और कलीसियाई संघों के सदस्यों के साथ मुलाकात करेंगे। शाम 5:15 बजे निकोसिया के राष्ट्रपति भवन में संत पापा का औपचारिक स्वागत समारोह होगा, इसके बाद राष्ट्रपति के साथ शिष्टाचार भेंट होगी और स्थानीय अधिकारियों, नागरिक समाज और राजनयिक कोर के साथ बैठक होगी।

शुक्रवार 3 दिसम्बर की सुबह, संत पापा निकोसिया में साइप्रस के ऑर्थोडॉक्स महाधर्माध्यक्ष क्राइसोस्टोमोस द्वितीय के साथ औपचारिक भेंट करेंगे, इसके बाद निकोसिया में ऑर्थोडॉक्स महागिरजाघर में पवित्र धर्मसभा की बैठक करेंगे। इसके बाद  वे निकोसिया में "जीएसपी स्टेडियम" में पवित्र मिस्सा समारोह की अध्यक्षता करेंगे। दोपहर में वे निकोसिया में होली क्रॉस पल्ली गिरजाघर में प्रवासियों के साथ ख्रीस्तीय एकता वर्धक प्रार्थना करेंगे।

शनिवार 4 दिसम्बर को संत पापा साइप्रस से ग्रीस एथेंस, के लिए रवाना होंगे, जहे वे स्थानीय समयानुसार 11:10 बजे पहुंचेंगे। एथेंस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आधिकारिक स्वागत के बाद एथेंस में राष्ट्रपति भवन में संत पापा का स्वागत समारोह होगा। वे राष्ट्रपति से औपचारिक भेंट करेंगे, प्रधान मंत्री से मिलेंगे और फिर स्थानीय अधिकारियों, नागरिक समाज और राजनयिक कोर के साथ मुलाकात करेंगे। दोपहर की व्यस्त बैठकों में एथेंस में ग्रीस के ऑर्थोडॉक्स महाधर्माध्यक्ष हिरोनिमोस द्वितीय के साथ उनके आवास में औपचारिक मुलाकात करेंगे, इसके बाद दोनों नेताओं की अपने-अपने साथियों के साथ ऑर्थोडोक्स महाधर्माध्यक्ष के "सिंहासन कक्ष" में एक बैठक है। उस दिन बाद में वह एथेंस के धर्मप्रांतीय महागिरजाघर में स्थानीय धर्माध्यक्षों, पुरोहितों, धर्मसंघियों, प्रतिष्ठित व्यक्तियों, सेमिनरी के छात्रों और प्रचारकों से मिलेंगे। शाम को संत पापा एथेंस के प्रेरितिक राजदूतावास में येसु समाजियों के साथ निजी तौर पर मिलेंगे।

रविवार 5 दिसम्बर की सुबह संत पापा फ्राँसिस ग्रीक के लेस्बोस द्वीप की यात्रा कर माइटिलीन शहर के "स्वागत एवं पहचान केंद्र" में शरणार्थियों के साथ मुलाकात करेंगे। वे दोपहर को एथेंस लौटेंगे। शाम 16:45 बजे संत पापा "मेगरोन कॉन्सर्ट हॉल" में पवित्र मिस्सा समारोह की अध्यक्षता करेंगे। शाम को वे एथेंस के प्रेरितिक राजदूतावास में प्रधिधर्माध्यक्ष हिरेनिमोस द्वितीय के साथ औपचारिक मुलाकात करेंगे।

अंत में, सोमवार, 6 दिसंबर की सुबह को संत पापा फ्राँसिस एथेंस में प्रेरितिक राजदूतावास में संसद के अध्यक्ष से मुलाकात से करेंगे। बाद में वह एथेंस के मारौसी में उर्सुलाइन धर्महनों द्वारा संचालित संत देवनिसियुस स्कूल में युवाओं से मिलेंगे। उसके बाद, वह विदाई समारोह के लिए एथेंस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए रवाना होंगे और 11:30 बजे रोम के लिए उनकी वापसी की उड़ान होगी।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

15 November 2021, 15:25