खोज

काथलिक एकशन के प्रतिभागियों से मुलाकाकत करते हुए संत पापा फ्राँसिस अप्रैल २०२० काथलिक एकशन के प्रतिभागियों से मुलाकाकत करते हुए संत पापा फ्राँसिस अप्रैल २०२० 

मसीह में विश्वास की घोषणा करके मानवता की सेवा करें, संत पापा

संत पापा फ्राँसिस ने ‘काथलिक एक्शन के अंतरराष्ट्रीय मंच’ की 30 वीं वर्षगांठ समारोह के लिए एक संदेश भेजा और मंच के सदस्यों से ईश्वर के लिए मानवता की प्यास को बुझाने हेतु कार्य करने का आग्रह किया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार 27 नवम्बर 2021 (वाटिकन न्यूज ) : जैसा कि काथलिक एक्शन ने एक अंतरराष्ट्रीय मंच के रूप में अपनी स्थापना की 30 वीं वर्षगांठ मनाई, संत पापा ने शुक्रवार को 2 दिवसीय ऑनलाइन सम्मेलन में भाग लेने वालों को एक पत्र भेजा जिसमें कलीसिया और समाज के जीवन में काथलिकों को शामिल करने के लिए संगठन के काम को चिह्नित किया। उन्होंने कहा कि वर्षगांठ समारोह हमेशा हमें "अतीत के प्रति आभार प्रकट करने" और भविष्य को सपने देखने वालों की आंखों से देखने के लिए प्रोत्साहित करता है जिन्होंने काथलिक एक्शन की स्थापना की।

संगठन के सदस्य कार्डिनल एडवार्डो पिरोनियो को याद किये बिना नहीं रह सकते, जिन्होंने इसकी स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संत पापा ने कहा, " कार्डिनल पिरोनियो इतिहास की गतिशीलता में गहरी जड़ों और स्मृति वाले व्यक्ति थे, जो कैरोस के रूप में मुक्ति के एक महत्वपूर्ण समय, काम, परीक्षण और शुद्धिकरण में इतिहास की गतिशीलता में लंगर डाले हुए थे।

सुसमाचार प्रचार के नए क्षितिज

संत पापा फ्राँसिस ने काथोलिक एकशन के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने सुसमाचार प्रचार में लोकधर्मियों को शामिल करने के लिए नए क्षितिज खोला है।

उन्होंने कहा, "संत और काथलिक एक्शन के धन्य लोग कलसिया के लिए एक धन हैं, वे इतने सारे समुदायों के 'अगले दरवाजों पर रहने वाले संत' थे। फिर भी, इतिहास हमेशा एक रेखीय पथ पर नहीं चलता है, "रोशनी और छाया, गहन भटकाव के क्षण, थकान, उदासीनता और नई मांगों से आगे निकल जाने का डर बना रहता है।" इसलिए, संत पापा ने काथलिक एक्शन से आग्रह किया कि वे अपने संगठन के मूल "काथलिक कलीसिया के केंद्र में" को याद करके बेहतर समय की प्रतीक्षा में स्थिर रहने के प्रलोभन से दूर रहें।

उन्होंने कहा कि यह कलीसिया के सुसमाचार प्रचार के मिशन में पूरी तरह से हिस्सा लेता है और इसलिए उसे हर जगह कलीसिया की जरूरतों को पूरा करने के लिए उपलब्ध होना चाहिए। उन्होंने कहा, "आत्मा की ताकत के साथ, हमें दुनिया की पुकार का जवाब यहां और अभी देने की जरूरत है," "उन्हें सुनने के लिए हमें बाहर जाना चाहिए और एक बाहर निकलने वाली कलीसिया होना चाहिए जो भले समारी की तरह मदद के लिए पहुंचता है।"

भेद्यता में संयुक्त

संत पापा ने याद किया कि चल रही महामारी के कारण मानवता अभी भी अनिश्चितता का सामना कर रही है, जिसने हमारी सामान्य भेद्यता को प्रकट किया है।

"भेद्यता," उन्होंने कहा, "हमें विभाजित करने वाली और हमें असमान बनाने वाली हर चीज पर काबू पाने में कामयाब रही है। हम खुद को जरूरत में बराबर पाते हैं, फिर भी संभावनाओं में अलग हैं।" दुनिया को चकमा देने वाली एक और ताकत वैश्वीकरण है, जिसने अपने साथ सफलता और "पाप की संरचना" दोनों को साथ रखा है।

मसीही विश्वास से जीवन को भरना

संत पापा ने कहा कि एक वैश्विक मंच के रूप में, काथलिक एक्शन को अपनी 30वीं वर्षगांठ को एक चुनौती के रूप में और हमारी चिंताओं और घावों के बीच मानवता तक पहुंचने के निमंत्रण के रूप में मनाना चाहिए।

उन्होंने कहा, "हम जानते हैं कि ईश्वर के बिना जीने से बड़ी कोई गरीबी नहीं है "अर्थात, विश्वास के बिना जीना जो जीवन को अर्थ देता है, बिना आशा के जीना जो हमें काम करने की ताकत देता है, और किसी के द्वारा प्यार महसूस किए बिना जो कभी निराश नहीं करते हैं। अतः विश्वास को खोजने और फिर से खोजने में लोगों का साथ देकर "उदासीनता के वैश्वीकरण" पर काबू पाने में मंच की विशेष भूमिका है। उन्होंने कहा कि काथलिक एक्शन को अपनी गवाही, मिशनरी सुसमाचार प्रचार द्वारा कलीसिया के मिशन में सहयोग देना चाहिए। इस तरह वह मानवता की सेवा करती है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

27 November 2021, 14:37