खोज

संत पापा फ्राँसिस ने‘रित्रोवाइले’ (पुनर्मिलन) संघ के सदस्यों के साथ संत पापा फ्राँसिस ने‘रित्रोवाइले’ (पुनर्मिलन) संघ के सदस्यों के साथ  

संत पापा ने दम्पतियों की मदद करने वाले संघ की प्रशंसा की

संत पापा फ्राँसिस ने‘ रित्रोवाइले’ (पुनर्मिलन) संघ के सदस्यों के साथ मुलाकात की, जो एक विश्वव्यापी समूह है जो संकट में विवाहित जोड़ों को उनके रिश्तों में मूल समस्याओं को दूर करने और उपचार और नवीनीकरण की ओर बढ़ने के तरीके खोजने में मदद करता है। संत पापा ने उनकी प्रतिबद्धता के लिए आभार व्यक्त किया और उन्हें इस महत्वपूर्ण मिशन में बने रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार 6 नवम्बर 2021 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस ने शनिवार सुबह को वाटिकन के संत पापा पॉल छठे सभागार में ‘रित्रोवाइले’ (पुनर्मिलन) संघ के करीब 600 सदस्यों से मुलाकात की। संत पापा ने वाटिकन में सहृदय स्वागत करते हुए महाधर्माध्यक्ष दाल चिन और दम्पतियों को उनके परिचय भाषण के लिए धन्यवाद दिया। संत पापा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वे अमोरिस लेतिसिया परिवार वर्ष में उनसे मुलाकात कर रहे हैं और यह मुलाकात उन दम्पतियों के लिए विशेष रुप से समर्पित है जो अपने वैवाहिक जीवन में कठिन चुनौतियों, समस्याओं का सामना कर रहे हैं।

संकट और अवसर

संत पापा ने कहा, “मैं आपके साथ साझा करना चाहूंगा वह है ‘संकट’। हम इस महामारी की अवधि में कई बार इस शब्द पर चिंतन कर चुके हैं। प्रेरितिक प्रबोधन ‘अमोरिस लेतिसिया’ में पारिवारिक संकटों को समर्पित एक भाग है (सीएफ. 232-238)। और यहां मैं तुरंत एक और शब्द जोड़ना चाहूंगा: वह है ‘जख्म’। क्योंकि लोगों के संकट दिल और शरीर को जख्मी बनाते हैं। "जख्म" आपके लिए एक महत्वपूर्ण शब्द है, यह आपके संगठन ‘रित्रोवाइले’ की दैनिक शब्दावली का हिस्सा है। यह आपके इतिहास का हिस्सा है: वास्तव में, आप जख्मी जोड़े हैं जो संकट से गुजरे हैं और ठीक हो गए हैं और इस वजह से आप अन्य जख्मी जोड़ों की मदद करने में सक्षम हैं।”

'जख्म' से उपचार तक

संत पापा ने उन्हें अपने जीवन साक्ष्य द्वारा व्यक्तिगत और कलीसियाई दोनों स्तरों पर संकट में पड़े दम्पतियों की मदद करने हेतु धन्यवाद दिया। संत पापा ने कहा कि यह एक बहुमूल्य उपहार है। आज लोगों को आप जैसे दम्पतियों की बहुत जरूरत है, जो इस बात की गवाही देना जानते हैं कि संकट एक अभिशाप नहीं है, यह यात्रा का हिस्सा है और एक अवसर का गठन करता है। लेकिन विश्वसनीय होने के लिए आपको इसका अनुभव करना होगा। यह एक सैद्धांतिक प्रवचन, एक "पवित्र उपदेश" नहीं हो सकता। इसके बजाय आप जीवन की गवाही देते हैं कि आप संकट में थे और अपने भाइयों और बहनों की सहायता से चंगे हो गए, ईश्वर ने आपके जख्मों को ठीक कर दिया है। अब आपने अपने अनुभव को दूसरों की सेवा में लगाने के लिए साझा करने का निर्णय लिया है।”

संत पापा ने बाइबिल के भले समारी (लूकस 10 :25-37) और जी उठे येसु (योहन 20: 19- 29) के संदर्भ में कहा कि जी उठे येसु ने अपने जख्म को प्रेरितों को दिखाया। भला समारी जिसने राह चलते हुए घायल व्यक्ति को देखा और उसकी मदद की। हर घायल व्यक्ति में पुनरजीवित प्रभु हाजिर हैं। संत पापा ने कहा, “आपका अनुभव यह देखने में मदद करता है कि सामारी पुनर्जीवित मसीह है, जो अपने गौरवशाली शरीर में घावों को रखता है और इसी कारण से सक्षम है - जैसा कि इब्रानियों के पत्र 5: 2 में हम पाते हैं, वह भूले-भटके लोगों के साथ सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार कर सकता है क्योंकि वह स्वंय दुर्बलताओं से घिरा है।”

साथ देना

संत पापा ने कहा, "संकट-घाव" के संयोजन के बाद, मैं एक और शब्द साझा करना चाहूंगा, जो पारिवारिक प्रेरिताई देखभाल की एक "कुंजी" है: वह है- “साथ देना”। यह 2014-2015 के परिवार पर धर्मसभा प्रक्रिया में सबसे महत्वपूर्ण शब्दों में से एक था, जिससे प्रेरितिक उद्बोधन ‘अमोरिस लेतिसिया उभरा (सीएफः 217; 223; 223-246)। “साथ देना,” यह स्वाभाविक रूप से धर्माध्यक्षों से संबंधित है, यह उनकी प्रेरिताई का हिस्सा है। लेकिन इसमें पति-पत्नी भी शामिल होते हैं, आपका अनुभव एक विशिष्ट गवाही देता है। एक अनुभव जो "नीचे से" पैदा हुआ था, जैसा कि अक्सर तब होता है जब पवित्र आत्मा कलीसिया में नई वास्तविकताओं को जगाता है जो नई आवश्यकताओं के प्रति प्रतिक्रिया करता है। आपका संगठन ‘रित्रोवाइले’ कठिनाई में या पहले से ही विभाजित जोड़ों को वास्तविकता का सामना करने के लिए उनका साथ देता है।

अंत में संत पापा ने उनके सुन्दर कामों को जारी रखने हेतु प्रोत्साहन दिया तथा उन्हें और परिवारों को संत जोसेफ और माता मरियम के संरक्षण में रखते हुए आशीर्वाद दिया।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

06 November 2021, 15:34