खोज

संत पापा फ्राँसिस संत पापा फ्राँसिस 

संत पापा ने पेरू के नये राजदूत का प्रत्यय पत्र किया स्वीकार

संत पापा फ्राँसिस ने वाटिकन के लिए पेरू के नये राजदूत के श्री जॉर्ज एडवार्डो का प्रत्यय पत्र स्वीकार किया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार 22 नवम्बर 2021 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस ने सोमवार २२ नवम्बर को वाटिकन के लिए पेरू के नये राजदूत के श्री जॉर्ज एडवार्डो का स्वागत किया और उनके प्रत्यय पत्र को स्वीकार किया।

बायोडेटा

श्री जॉर्ज एडवार्डो का जन्म 13 जनवरी, 1954 को पेरू के कैलाओ में हुआ था। वे शादीशुदा हैं और उनके तीन बच्चे हैं। उन्होंने लीमा विश्वविद्यालय से 1972 से 1974 तक "सामान्य अध्ययन" की पढ़ाई की और बाद में 1974 में इंका विश्वविद्यालय गार्सिलासो डे ला वेगा में अर्थशास्त्र और लेखा का अध्ययन किया। उन्होंने 1975 से 1977 तक पेरू की डिप्लोमैटिक अकादमी में भाग लिया। उन्होंने 2010 में पेरू में कूटनीति और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में मानव संसाधन और प्रबंधन में मास्टर भी प्राप्त किया।

वे 1977 से विदेश मंत्रालय की सेवा में हैं और उन्होंने निम्नलिखित पदों पर कार्य किया है:

विशेषाधिकार निदेशालय के कुलाधिपति में तृतीय सचिव (1978), प्रोटोकॉल के सामान्य निदेशालय के औपचारिक निदेशालय में विभिन्न पद (1979 - 1980, 1988 - 1989, 1993-1994, 2010-2012), डोमिनिकन गणराज्य दूतावास में (1980 - 1986), विदेश नीति के अवर सचिव में द्वितीय सचिव (1986), पेरू के विदेश संबंधी संस्थान के प्रमुख (1987 - 1988), बोलीविया दूतावास में (1989 - 1991), एरिका, चिली में महावाणिज्य दूत (1992), सैन फ्रांसिस्को, यूएसए में महावाणिज्य दूत (1995), लॉस एंजिल्स, यूएसए में महावाणिज्य दूत (1996), प्रशासन विभाग के समन्वय और पुरालेख निदेशक (2000 - 2001), मियामी, यूएसए में महावाणिज्य दूत (2004 - 2007), अटलांटा, यूएसए में महावाणिज्य दूत (2008 - 2009), मानव संसाधन के सामान्य कार्यालय के पार्षद (2013), ग्रीस में राजदूत और अल्बानिया और बुल्गारिया में अनिवासी राजदूत (2013 - 2016), एल साल्वाडोर में राजदूत और बेलीज में अनिवासी राजदूत (2016 - 2018), मंत्रिस्तरीय कार्यालय के विदेश संबंधों के विशेष सलाहकार एवं संसदीय सलाहकार कार्यालय के मुख्य निर्धारक (2018), प्रोटोकॉल और राज्य समारोह के महानिदेशक (2012 - 2013; 2018 - 2021)

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

22 November 2021, 15:19