खोज

निकोसिया का पवित्र क्रूस काथलिक गिरजाघर निकोसिया का पवित्र क्रूस काथलिक गिरजाघर  

संत पापा की यात्रा के लिए साइप्रस में अंतिम तैयारी

गुरुवार से शुरू होने वाली संत पापा फ्राँसिस की प्रेरितिक यात्रा से पहले साइप्रस की राजधानी निकोसिया में अंतिम तैयारियां पूरी की जा रही हैं।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

निकोसिया, सोमवार 29 नवम्बर 2021 (वाटिकन न्यूज) : साइप्रस की राजधानी निकोसिया में संत पापा फ्राँसिस के दौरे से पहले अंतिम तैयारियां पूरी की जा रही हैं। साइप्रस सरकार के लिए, यह यात्रा एक ऐतिहासिक घटना है। साइप्रस के उप सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, 77 पत्रकार संत पापा के साथ मिशन में आएंगे, जबकि 200 से अधिक पत्रकारों को इस कार्यक्रम को कवर करने के लिए मान्यता दी गई है।

दो दिवसीय यात्रा में, अंतिम आधिकारिक कार्यक्रम निकोसिया के बाहरी इलाके में जीएसपी स्पोर्ट्स स्टेडियम में एक पवित्र मिस्सा समारोह सहित कई कार्यक्रम हैं। यह स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैचों का एक प्रमुख स्थान है। भूमध्यसागरीय क्षेत्र से यात्रा कर रहे सैकड़ों काथलिकों द्वारा इस कार्यक्रम में भाग लेने की उम्मीद है।

आयोजन

संत पापा फ्राँसिस शरणार्थियों और अप्रवासियों से भी मिलेंगे, इसके बाद निकोसिया के पवित्र क्रूस काथलिक गिरजाघर में एक एकतावर्धक प्रार्थना होगी, एक अद्वितीय पल्ली गिरजाघर जहां आठ अलग-अलग भाषाओं में मिस्सा समारोह मनाया जाता है।

यात्रा के दौरान, संत पापा फ्राँसिस राष्ट्रपति भवन का दौरा करेंगे, जहां राष्ट्रपति निकोस द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा, वे उन्हें सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण, अंतर्धार्मिक संवाद को बढ़ावा देने के प्रयासों, चल रही 'साइप्रस समस्या,' प्रवासन और शरणार्थी मुद्दा और मानवाधिकार के बारे में जानकारी देंगे।

कोविड -19 महामारी के नए प्रकोप के कारण दुनिया के सामने आने वाली चुनौतियों पर भी चर्चा की जाएगी। इसके बाद संत पापा फ्राँसिस साइप्रस के ऑर्थोडॉक्स कलीसिया के नेता प्राधिधर्माध्यक्ष क्राइसोस्टोमोस द्वितीय से मिलेंगे और द्वीप पर काथलिक कलीसिया के नेताओं के साथ बैठक करेंगे।

रोमन काथलिक और ऑर्थोडॉक्स कलीसिया के बीच संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से 2010 में संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें की सफल यात्रा के बाद, संत पापा फ्राँसिस साइप्रस की यात्रा करने वाले दूसरे परमाध्यक्ष हैं।

संत पापा फ्रांसिस 4 दिसंबर को साइप्रस से एथेंस के लिए प्रस्थान करेंगे।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

29 November 2021, 15:01