खोज

द. कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन से हाथ मिलाते हुए संत पापा फ्राँसिस द. कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन से हाथ मिलाते हुए संत पापा फ्राँसिस 

संत पापा ने द. कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन से की मुलाकात

संत पापा फ्राँसिस ने कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति मून जे-इन से मुलाकात की। श्री मून सप्ताहांत में रोम में होने वाली जी 20 बैठक के लिए अन्य विश्व नेताओं के साथ शामिल होंगे।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार 29 अक्टूबर 2021 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार को वाटिकन के प्रेरितिक भवन में कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति श्री मून जे-इन से मुलाकात की।

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने बाद में वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन और वाटिकन विदेश सचिव महाधर्माध्यक्ष पॉल रिचर्ड गैलाघर भी से मुलाकात की।

वाटिकन प्रेस कार्यालय के एक बयान में कहा गया है कि सौहार्दपूर्ण चर्चाओं के दौरान, राज्यों के बीच अच्छे द्विपक्षीय संबंधों और काथलिक कलीसिया द्वारा समाज को दिए गए सकारात्मक योगदान के लिए सराहना दिखाई गई।  

इस संबंध में, आशाओं को आगे साझा किया गया था कि संयुक्त प्रयास और सद्भावना कोरियाई प्रायद्वीप में शांति और विकास का पक्ष ले सकती है, जो एकजुटता और बंधुत्व द्वारा समर्थित है। दोनों नेताओं द्वारा समसामयिक क्षेत्रीय मामलों और मानवीय मुद्दों के संबंध में कुछ विषयों पर विचारों का आदान-प्रदान किया गया।

उपहारों का आदान-प्रदान
उपहारों का आदान-प्रदान

उपहारों का आदान-प्रदान

बैठक के दौरान, संत पापा फ्राँसिस और मून जे-इन ने उपहारों का आदान-प्रदान किया। संत पापा ने उन्हें बर्नीनी के मूल डिजाइन को दर्शाते हुए संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण का कांस्य पदक प्रदान किया। साथ ही संत पापा ने  विश्व शांति दिवस 2021 के संदेश की एक प्रति, अबू धाबी में हस्ताक्षरित मानव बंधुत्व पर दस्तावेज़ की एक प्रति और वाटिकन पब्लिशिंग हाउस द्वारा प्रकाशित 27 मार्च, 2020 के स्तासियो ऑर्बिस की एक पुस्तक उपहार में दिया।

राष्ट्रपति मून जे-इन ने संत पापा के दिये उपहार के लिए आभार व्यक्त किया और उन्होंने संत पापा फ्राँसिस को उत्तर कोरिया के साथ सीमा पर विसैन्यीकृत क्षेत्र से कांटेदार तार से बना क्रूस भेंट किया।

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति 30 से 31 अक्टूबर को होने वाले जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए रोम में हैं, यह स्कॉटलैंड के ग्लासगो में संयुक्त राष्ट्र कोप 26 जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के रास्ते में पहला पड़ाव है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

29 October 2021, 16:41