खोज

इतालवी संसदीय बैठक में दोनों सदनों के सदस्यों से मुलाकात  करते हुए संत पापा फ्राँसिस इतालवी संसदीय बैठक में दोनों सदनों के सदस्यों से मुलाकात करते हुए संत पापा फ्राँसिस 

आने वाली पीढ़ी के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें, संत पापा

संत पापा फ्राँसिस ने आगामी कोप 26 जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के लिए एक प्रारंभिक बैठक में इतालवी संसदीय बैठक में दोनों सदनों के सदस्यों से मुलाकात की। अपने संबोधन में संत पापा ने वास्तविक पारिस्थितिक रूपांतरण और विकास के समावेशी मॉडल की आवश्यकता को दोहराया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार, 9 अक्टूबर 2021 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा ने शनिवार, 9 अक्टूबर को वाटिकन के संत पापा पॉल छठे सभागार में आगामी कोप 26 जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के लिए एक प्रारंभिक बैठक में प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए श्रीमति कासाती और श्री फिको को उनके परिचय भाषण के लिए धन्यवाद दिया। संत पापा ने कहा कि उन्होंने 4 अक्टूबर को विभिन्न धर्मों के नेताओं, वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों के साथ मिलकर कोप 26 के मद्देनजर संयुक्त अपील में हस्ताक्षर किया।

‘विश्वास और विज्ञान: कोप 26 की ओर’ बैठक के लिए महीनों के गहन संवाद से संयुक्त अपील तैयार की गई। संयुक्त अपील के शब्दों में, "अभूतपूर्व चुनौतियों के बारे में जागरूकता है जो हमें और हमारे सुंदर आम घर पर जीवन को खतरे में डालती है ... और इस संबंध में वैश्विक महामारी और बढ़ती चिंता के सामने एक गहरी एकजुटता की आवश्यकता है।" (‘विश्वास और विज्ञान: कोप 26 की ओर’ संयुक्त अपील, 4 अक्टूबर 2021)

धार्मिक नेताओं का संमिलन

संत पापा ने कहा कि बैठक में उन्होंने भाईचारे की भावना से, दो बिंदुओं पर सभी अलग-अलग आवाजों के प्रभावशाली संमिलन की पुष्टि की। पहलाः मानव परिवार और उसके सामान्य घर को हुए गंभीर नुकसान पर हमारा दुख, और दूसराः दिशा बदलने की तत्काल आवश्यकता, ताकि निर्णायक रूप से और दृढ़ता से हमारे समाज में प्रचलित फेंकने वाली संस्कृति से देखभाल की संस्कृति की ओर बढ़ सके। यह चुनौती जटिल और मांग करने वाली है, लेकिन मानवता के पास इस परिवर्तन को प्रभावित करने का साधन है, जो वास्तविक मनपरिवर्तन और इसे पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्प की मांग करता है। यह विशेष रूप से उन लोगों पर निर्भर करता है जो समाज के विभिन्न क्षेत्रों में बड़ी जिम्मेदारी के पदों पर आसीन हैं।   

शैक्षिक चुनौती

संत पापा ने कहा कि संयुक्त अपील जिसे वे प्रतीकात्मक रूप से इतालवी संसद के दोनों सदनों के अध्यक्षों के माध्यम से प्रस्तुत कर रहे हैं, इसमें कई प्रतिबद्धताएं शामिल हैं जिन्हें वे कार्रवाई और शिक्षा के क्षेत्र में करने का इरादा रखते हैं। संत पापा ने कहा, “वास्तव में, हम अपने आप को एक महत्वपूर्ण शैक्षिक चुनौती का सामना करते हुए पाते हैं, क्योंकि "सभी परिवर्तनों के लिए एक शैक्षिक प्रक्रिया की आवश्यकता होती है जिसका उद्देश्य एक नई सार्वभौमिक एकजुटता और एक अधिक स्वागत करने वाला समाज विकसित करना है।" (शिक्षा पर वैश्विक समझौते के शुभारंभ के लिए संदेश, 12 सितंबर 2019) एक समग्र पारिस्थितिकी के लिए शिक्षा को बढ़ावा देने की चुनौती के लिए विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधि, दृढ़ता से प्रतिबद्ध हैं।”

राजनैतिक चुनौती

आगे संत पापा ने कहा, “ हम सरकारों से अपील करते हैं कि वे बिना किसी देरी के कार्रवाई का एक ऐसा तरीका अपनाएं, जो औसत वैश्विक तापमान वृद्धि को सीमित करे और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने का साहसी कदम उठाए। विशेष रूप से, हम उनसे स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने, स्थायी भूमि उपयोग प्रथाओं को अपनाने, वनों की कटाई को रोकने और वनों को बहाल करने, जैव विविधता का संरक्षण, पर्यावरण के अनुकूल और स्थानीय संस्कृतियों का सम्मान करने वाली खाद्य प्रणालियों का समर्थन करने, भूख और कुपोषण को समाप्त करने के लिए काम करने, स्थायी जीवन शैली और उपभोग एवं उत्पादन के पैटर्न को बढ़ावा देने हेतु अपील करते हैं।”

     

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

09 October 2021, 15:04