खोज

विश्व खाद्य मंच 2021 का प्रतीक चिन्ह विश्व खाद्य मंच 2021 का प्रतीक चिन्ह 

पोप ने भोजन के लिए बेहतर भविष्य बनाने के प्रयास में युवाओं को प्रोत्साहित किया

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन ने संत पापा फ्राँसिस की ओर से, विश्व खाद्य मंच के युवा प्रतिभागियों को एक संदेश दिया।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार, 2 अक्तूबर 2021 (रेई)- संत पापा फ्राँसिस ने उन युवाओं से अपील की है जिनका उद्देश्य है वैश्विक खाद्य प्रणाली में बदलाव लाकर विश्व खाद्य संकट का सामना करना तथा हरेक जन प्रतिष्ठित जीवन जी सके इसके लिए एक साथ काम करने से नहीं थकना।  

संत पापा की ओर से एक वीडियो संदेश में वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन ने उन युवाओं को प्रोत्साहन दिया है जो "बेहतर भविष्य के लिए" के उद्देश्य से 1-5 अक्टूबर तक एक ऑनलाइन सभा में भाग ले रहे हैं।

डब्ल्यूएफएफ एक अभिनव युवा-नेतृत्व वाला आंदोलन और नेटवर्क है जिसका उद्देश्य कृषि-खाद्य प्रणालियों को बदलना और सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को प्राप्त करना, विशेष रूप से, "शून्य भूख"।

इसे खाद्य और कृषि संगठनों की युवा समिति (एफएओ) द्वारा शुरू की गयी है, जो रोम स्थित संयुक्त राष्ट्र की विशेष एजेंसी है, जो भूख और कुपोषण को स्थायी रूप से हराने के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रयासों का नेतृत्व करती है।

न्याय के भूखे

फाओ के महानिदेशक क्यू डोंग्यू को सम्बोधित करते हुए पोप ने इस महत्वपूर्ण सम्मेलन के आयोजन में उनकी विवेकशीलता के लिए धन्यवाद दिया है और नई पीढ़ी के नेताओं का समर्थन किया है जो न्याय के भूखे हैं।  

उन्होंने कहा कि युवा, विश्वभर में लंबे सशस्त्र संघर्षों से लेकर जलवायु परिवर्तन के विनाशकारी प्रभावों के संरचनात्मक कारणों से उत्पन्न वर्तमान खाद्य संकट का सामना करने के लिए रचनात्मकता और उर्जा द्वारा सहयोग कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, "एक ही समुदाय और ग्रह से संबंधित होने की भावना उन्हें मानव परिवार को नए तरीकों से पीड़ा देनेवाली चुनौतियों को हल करने और हल करने के लिए तत्काल आवश्यकता की एक शक्तिशाली भावना देती है।" उन्होंने कहा कि हमारे लिए उनका उपहार पुरानी समस्याओं के समाधान के लिए अभिनव समाधान लाना और परिवर्तन का विरोध करनेवाली अदूरदर्शी सोच से विवश न होने का साहस है।

भूखमरी दूर करना

यूएन खाद्य शिखर सम्मेलन की याद करते हुए जिसका आयोजन 23 सितम्बर को किया गया था, संत पापा ने गौर किया विश्व के नेताओं ने एस डी जी 2 को साकार रूप देने के लिए एक साथ काम करने की प्रतिज्ञा की है जो विश्व से भूखमरी दूर करने का संघर्ष है।

संत पापा ने कहा, "उनके शब्द हमारे भाइयों और बहनों, हमारे बेटे तथा बेटियों एवं हमारे पोते और पोतियों के लिए के लिए एक प्रतिज्ञा है।"  

इसी दृढ़ विश्वास के साथ संत पापा ने डब्ल्यू एफ एफ में उपस्थित युवाओं का आह्वान किया है कि वे अपने उद्देश्य के लिए एकजुट और दृढ़ रहें।  

उन्होंने उनसे आग्रह किया कि वे अपने स्वप्न में छोटे न हों बल्कि बेहतर भविष्य के लिए प्रयास करें और अपनी आकांक्षाओं को ठोस एवं अर्थपूर्ण कार्यों में बदलें। उन्होंने उनसे कहा कि वे अपनी दिनचर्या और झूठी रूचियों को बदलें और इस दुनिया का पुनःनिर्माण करें जो महामारी से हिल गई है।

युवाओं के लिए विश्व नेताओं की प्रतिबद्धता

संत पापा ने विश्व के नेताओं से भी अपील की जो युवाओं के लिए प्रतिबद्ध हैं कि वे नई पीढ़ी से निराश न हों।

उन्होंने उन से कहा कि वे युवाओं की आँखों में नजर डालें जो बदलाव की मांग कर रहे हैं कि उनकी बात सुनी जाए।

पोप ने आग्रह किया कि "हमें निराशा की स्थिति में आशान्वित रहने के हमारे संकल्प के लिए याद किया जाए और हम यह सुनिश्चित करने के लिए मिशन में एकजुट रहें कि कोई भी व्यक्ति सम्मानजनक जीवन जीने के साधनों के बिना न रहे।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

02 October 2021, 14:37