खोज

मृत्यु दंड मृत्यु दंड 

संत पापा ने कैदी अर्नेस्ट के लिए क्षमादान की गुहार लगाई

संत पापा फ्राँसिस की ओर से भेजे गए एक पत्र में, संयुक्त राज्य अमेरिका में संत पापा के प्रेरितिक राजदूत ने मिसौरी के गवर्नर माइकल पार्सन से अर्नेस्ट जॉनसन के जीवन को बख्शने के लिए कहा, जिसे अगले सप्ताह फाँसी दिया जाना है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार 02 अक्टूबर,2021 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस के "व्यक्तिगत प्रतिनिधि" और "परमाध्यक्ष के नाम पर" लिखते हुए, संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रेरितिक राजदूत, महाधर्माध्यक्ष क्रिस्टोफ़ पियरे ने मिसौरी के गवर्नर माइकल पार्सन से अर्नेस्ट जॉनसन के "नियोजित मृत्युदंड को रोकने" और उसे क्षमादान का कोई उपयुक्त रूप अनुदान देने के लिए कहा है।"

अर्नेस्ट जॉनसन ने 1994 में कोलंबिया, मिसौरी के एक स्टोर में डकैती के दौरान तीन लोगों की हत्या कर दी थी। जॉनसन को 2006 में तीसरी बार मौत की सजा सुनाई गई थी, जब अपील पर पिछली दो मौत की सजा को उलट दिया गया था।

इस हफ्ते की शुरुआत में, मिसौरी सुप्रीम कोर्ट ने जॉनसन के इस तर्क को खारिज कर दिया कि वह मौत की सजा के लिए अयोग्य है क्योंकि वह बौद्धिक रूप से अक्षम है। कोर्ट ने भी जॉनसन के अनुरोध को खारिज कर दिया कि घातक इंजेक्शन के बजाय गोली मारकर सजा दी जाए - जॉनसन ने तर्क दिया था कि निष्पादन में इस्तेमाल की जाने वाली दवा दर्दनाक दौरे का कारण बनेगी।

अपने पत्र में, महाधर्माध्यक्ष पियरे का कहना है कि क्षमादान की अपील "उनके अपराधों के तथ्यों और परिस्थितियों पर" आधारित नहीं है, अलंकारिक रूप से पूछते हुए, "कौन यह तर्क नहीं दे सकता कि उनके जैसे गंभीर अपराध गंभीर दंड के पात्र हैं?" वे कहते हैं, न ही, यह दलील "केवल मिस्टर जॉनसन की संदिग्ध बौद्धिक क्षमता पर आधारित है।" इसके बजाय, महाधर्माध्यक्ष पियरे लिखते हैं, "संत पापा मिस्टर जॉनसन की मानवता और संपूर्ण मानव जीवन की पवित्रता के सरल तथ्य को आपके सामने रखना चाहते हैं।"

प्रेरितिक राजदूत गवर्नर पार्सन को इस बात पर विचार करने के लिए आमंत्रित करते हैं कि, "जब सभी प्रकार की सभी हिंसा को रोका जाता है, यहां तक कि कानूनी निष्पादन की हिंसा से भी, पूरे समाज को लाभ होता है।" और वे फ्रातेल्ली तुत्ती में संत पापा फ्राँसिस की चेतावनी को याद करते हैं, "उनके अपराधों के अत्याचार को प्रतिशोध की इच्छा को पूरा करने की अनुमति नहीं देने" के लिए, बल्कि उन घावों को ठीक करने की तलाश करने के लिए जो किए गए हैं।

महाधर्माध्यक्ष पियरे कहते हैं, "क्या हमारी पवित्र मानवीय गरिमा की सार्वभौमिक मान्यता हमारी दुनिया में युद्ध और हिंसा के खिलाफ समाज के लिए सर्वोत्तम संभव बचाव नहीं है?"

अर्नेस्ट जॉनसन को मंगलवार, 5 अक्टूबर को स्थानीय समय शाम 6 बजे फांसी दी जानी है।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

02 October 2021, 15:18