खोज

कोंगो के ब्रेजाविल में "फोयर नाजरेथ" अनाथालय के बच्चे कोंगो के ब्रेजाविल में "फोयर नाजरेथ" अनाथालय के बच्चे  

कांगो-ब्रेजाविल अनाथालय के बच्चों ने मदद के लिए पोप को धन्यवाद दिया

कोंगो के ब्रेजाविल में "फोयर नाजरेथ" अनाथालय के बच्चे और शिक्षकों ने संत पापा फ्रांसिस को उनके दवाओं के उपहार के लिए धन्यवाद दिया है, जिनको उन्होंने हाल में भेजा था। संस्था की संचालिका सिस्टर एलिसा वौकाउअनिटो ने धन्यवाद संदेश भेजा है जिसमें बच्चों के हस्ताक्षर भी हैं।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

कोंगो, बृहस्पतिवार, 21 अक्टूबर 2021 (वीएनएस)- पोप फ्रांसिस ने हाल ही में कांगो गणराज्य में ब्रेज़ाविल के बाहरी इलाके में एक अनाथालय में देखभाल करनेवाले बच्चों की मदद हेतु दवायाँ दान की थीं।

संत पापा से उन दवाओं की आवश्यकता के संबंध में अनुरोध किया गया था जो स्थानीय दवाखानों में उपलब्ध नहीं हैं और बेहद महंगी हैं।

अक्टूबर की शुरुआत में, सिकल सेल रोग का इलाज करनेवाली दवाइयाँ अनाथालय की निदेशक, सिस्टर एलिस वौकाउअनिटो को वितरित की गईं, जिन्हें वाटिकन के प्रेरितिक भिक्षादान और स्थानीय प्रेरितिक राजदूतावास द्वारा आपूर्ति की गई थीं।

दिनांक 3 अक्टूबर 2021 को हस्तलिखित पत्र, जिसमें अनाथालय के सभी बच्चों ने हस्ताक्षर किये हैं, सिस्टर एलिस अपने शब्दों को प्रातः वंदना के रूप में लिखती और पूछती हैं, "हमें पृथ्वी के बेटे और बेटियों को इस तरह प्यार करनेवाला ईश्वर कौन है?"

"इन दवाओं के द्वारा, हम विश्वास करते और पुष्ट करते हैं कि आपके द्वारा.. प्रभु ने हमसे मुलाकात की है... उसके बदले हम उन्हें धन्य कहते हैं तथा आपके ऊपर उनकी कृपा एवं शक्ति की याचना करते हैं।"

सि. एलिस ने लिखा, "ईश्वर को बहुत-बहुत धन्यवाद और कोंगो के ब्रेजाविल में आपके प्रेरितिक राजदूतावास को उनकी बड़ी चिंता के लिए आभार प्रकट करते हैं। इस भाव के द्वारा हम महसूस करते हैं कि आपका अंतिम प्रेरितिक पत्र का शीर्षक व्यर्थ नहीं है किन्तु जो कार्य एवं मिशन आपने ख्रीस्त के नाम पर कलीसिया की ओर से प्राप्त किया है यह उसकी कार्यसूची है ˸ जी हाँ हम पुष्ट करते हैं कि हम सभी भाई-बहन हैं।" (फ्रतेल्ली तूत्ती)

वाटिकन न्यूज के साथ एक साक्षात्कार में, ब्रेज़ाविल की धर्मबहन ने खुलासा किया कि वे सीमित साधनों के साथ काम कर रही हैं, लेकिन 20 से अधिक अनाथ और परित्यक्त बच्चों के लिए एक घर बनाने हेतु एक इतालवी संघ का समर्थन मिल रहा है।

वे उन्हें ख्रीस्तीय मूल्यों, विशेष रूप से प्रेम और बंधुत्व से प्रेरित एक सामान्य शिक्षा भी प्रदान करती हैं।

सिस्टर एलिस ने बताया कि उनके अनाथालय में बीमार बच्चे थे, जिनका इलाज उस देश में मुश्किल था जहाँ आमतौर पर दवाइयाँ आयात की जाती हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

21 October 2021, 16:26