खोज

कार्डिनल जोर्ज मेदीना बीच में कार्डिनल जोर्ज मेदीना बीच में 

कार्डिनल मेदीना एस्टेवेज़ के निधन पर संत पापा का शोक संदेश

चिली के कार्डिनल जोर्ज मेदीना एस्टेवेज़ का 3 अक्टूबर को 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके अंतिम संस्कार के दिन चिली में प्रेरितिक राजदूत को भेजे गए तार में, संत पापा फ्राँसिस ने ख्लीस्तीय समुदाय और उसके परिवार के सदस्यों के दुःख में सहभागी होते हुए अपना सामीप्य व्यक्त किया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार 4 अक्टूबर 2021 (वाटिकन न्यूज) : ईश्वर और विश्वव्यापी कलीसिया को समर्पित धर्माध्यक्ष, ने कई वर्षों से विश्वासियों की सेवा में अपने को समर्पित किया, यह चिली के कार्डिनल जॉर्ज आर्टुरो मदीना एस्टेवेज़ की विशेषता है, जिनका 94 वर्ष की आयु में रविवार 3 अक्टूबर को निधन हो गया, जिसे संत पापा फ्राँसिस ने चिली मेंप्रेरितिक राजदूत मोन्सिन्योर अल्बर्टो ओर्टेगा मार्टिन को भेजे एक टेलीग्राम में उजागर किया। आज 4 अक्टूबर दोपहर 2.00 बजे कार्डिनल के अंतिम संस्कार समारोह उनके जन्मस्थान चिली के संत्यागो महागिरजाघर में है।

संत पापा फ्राँसिस ने दिवंगत कार्डिनल के रिश्तेदारों और रांकागुआ एवं वालपराइसो के पल्लियों के विश्वासियों के प्रति प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की, जहाँ उन्होंने 1984 और 1993 के बीच के  धर्माध्यक्ष के रुप में उनकी अगुवाई की।

संत पापा ने उनकी भक्ति को याद किया, विशेष रूप से ईश्वरीय उपासना और संस्कारों के अनुशासन के लिए धर्मसंघ के प्रीफेक्ट के रूप में उन्होंने 1996 से 2002 तक सेवा दी। 1962 में संत पापा जॉन तईस्वें ने द्वितीय वाटिकन परिषद का विशेषज्ञ नियुक्त किया था। जिसमें उन्होंने हर चरण का पालन किया, विशेष रूप से कुछ सुलझे हुए आयोगों, विशेष रूप से धर्मशास्त्र का। फिर 1992 तक रोमन कुरिया के विभिन्न संगठनों के साथ लंबा सहयोग रहा। इनमें से, कानून की संहिता तैयार करने के लिए बना आयोग; अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक आयोग और अंततः 1987 से 1992 तक काथलिक कलीसिया के धर्मशिक्षा की संपादकीय समिति।

1998 में संत पापा जॉन पॉल द्वितीय ने उन्हें कार्डिनल बनाया और उन्होंने 18 से 19 अप्रैल 2005 तक कॉन्क्लेव में भाग लिया, जिसमें  उन्होंने निर्वाचित बेनेडिक्ट सोलहवें के नाम की घोषणा की। चिली के कार्डिनल ने काथलिक विश्वविद्यालयों को पढ़ाने में अपना पूरा जीवन समर्पित किया था

संत पापा फ्राँसिस ने दिवंगत कार्डिनल मेदीना एस्टेवेज़ की आत्मा को पिता ईश्वर को समर्पित किया और प्रेरितिक आशीर्वाद दिया। यह "पुनर्जीवित प्रभु में ख्रीस्तीय आशा का संकेत" है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

04 October 2021, 16:10