खोज

सन्त पापा फ्राँसिस स्लोवाकिया में, 14.09.2021 सन्त पापा फ्राँसिस स्लोवाकिया में, 14.09.2021  

रोमाणी समुदाय की भेंट, एक अति महत्वपूर्ण घटना

स्लोवाकिया में अपनी चार दिवसीय प्रेरितिक यात्रा के अन्तिम चरण में सन्त पापा फ्राँसिस ने मंगलवार को स्लोवाकिया के प्रेसोव नगर में स्थानीय रोमाणी अथवा जिप्सी समुदाय के लोगों की भेंट की तथा स्लोवाकिया के युवाओं को अपना सन्देश दिया।

जूलयट जेनेवीव  क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

स्लोवाकिया, मंगलवार, 14 सितम्बर 2021 (रेई, वाटिकन रेडियो): स्लोवाकिया में अपनी चार दिवसीय प्रेरितिक यात्रा के अन्तिम चरण में सन्त पापा फ्राँसिस ने मंगलवार को स्लोवाकिया के प्रेसोव नगर में स्थानीय रोमाणी अथवा जिप्सी समुदाय के लोगों की भेंट की तथा स्लोवाकिया के युवाओं को अपना सन्देश दिया।

अति महत्वपूर्ण घटना

रोमाणी, जिप्सी या खानाबदोश समुदाय के लोगों से मुलाकात के बारे में वाटिकन रेडियो से बातचीत में स्लोवाकिया में सेवारत डॉन बोस्को धर्मसमाज के सदस्य फादर रातिस्लाव हमराचेक ने कहा, "प्रेसोव में सन्त पापा फ्राँसिस द्वारा रोमाणी समुदाय की भेंट, केवल कलीसिया के लिये ही नहीं अपितु सम्पूर्ण स्लोवाकिया के लिये एक अति महत्वपूर्ण घटना है।"

उन्होंने कहा कि सन्त पापा द्वारा रोमाणी जाति के लोगों की भेंट करने हेतु लिया गया विकल्प हमें खानाबदोश लोगों के प्रति अपनी सोच में गहन मनपरिवर्तन हेतु आमंत्रित करता है। साथ ही उन्होंने कहा कि रोमाणी समुदाय के साथ सन्त पापा फ्राँसिस का सामीप्य ख़ुद उन्हें यह समझने में मदद प्रदान करेगा कि सबके साथ मिलकर मैत्री और शांति में रहना कितना महत्वपूर्ण है। फादर रातिस्लाव ने कहा कि सन्त पापा की उपस्थिति रोमाणी समुदाय के पक्ष में सेवारत कलीसियाई कार्यकर्त्ताओं को भी प्रोत्साहन एवं समर्थन प्रदान करेगी, जिसके लिये वे सन्त पापा के प्रति हृदय की अतल गहराई से आभार प्रकट करते हैं।     

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

14 September 2021, 11:27