खोज

संत पापा फ्राँसिस संत पापा फ्राँसिस 

आप ही हैं जो वर्तमान में भविष्य का निर्माण कर रहे हैं, संत पापा

कोप 26 के इतालवी-ब्रिटिश सह-अध्यक्षता में इटली द्वारा मिलान में आयोजित युवा 4 जलवायु के संदर्भ में सतत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए समर्पित संगोष्ठी के अवसर पर संत पापा फ्राँसिस ने युवाओं को वीडियो संदेश दिया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 29 सितम्बर 2021 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा ने बुधवार को अपने वीडियो संदेश में कहा कि वे युवाओं के सपनों और भलाई की परियोजनाओं के लिए धन्यवाद देते हैं और इस तथ्य के लिए भी कि वे मानवीय संबंधों और पर्यावरण की देखभाल दोनों के लिए चंतित हैं। यह एक चिंता का विषय है जो सभी के लिए अच्छा है। यह दृष्टि वयस्कों की दुनिया को संकट में डालने में सक्षम है, क्योंकि यह इस तथ्य को प्रकट करती है कि युवा न केवल कार्रवाई के लिए तैयार हैं, बल्कि वे धैर्यपूर्वक सुनने, रचनात्मक संवाद और आपसी समझ के लिए भी उपलब्ध हैं।

युवाः वर्तमान में, भविष्य के निर्माता

संत पापा ने कहा कि वे युवाओं को एक व्यापक शैक्षिक गठबंधन के माध्यम से प्रयासों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करते हैं जिससे पीढ़ियों को अच्छी, परिपक्व, विखंडन पर काबू पाने और रिश्तों के ताने-बाने के पुनर्निर्माण में सक्षम बनाया जा सके, ताकि हम एक अधिक भ्रातृत्वपूर्ण मानवता तक पहुंच सकें। कहा जाता है कि आप भविष्य हैं, लेकिन इन चीजों में आप वर्तमान हैं, आप ही हैं जो आज, वर्तमान में, भविष्य का निर्माण कर रहे हैं। वैश्विक शैक्षिक समझौता (ग्लोबल एजुकेशन पैक्ट), जिसे 2019 में लॉन्च किया गया था, ऐतिहासिक परिवर्तन पर साझा प्रतिक्रिया देने का प्रयास करता है जिसे मानवता अनुभव कर रही है और जिसे महामारी ने और भी स्पष्ट कर दिया है। तकनीकी और राजनीतिक समाधान पर्याप्त नहीं हैं, इसे प्रत्येक सदस्य अपनी जिम्मेदारी समझे और एक शैक्षिक प्रक्रिया द्वारा समर्थित हो जो मानव बंधुत्व और पर्यावरण के बीच गठबंधन पर केंद्रित विकास और स्थिरता की सांस्कृतिक मॉडल को बढ़ावा देता है। संत पापा ने कहा कि लोगों और पर्यावरण के बीच सामंजस्य होना चाहिए। हम दुश्मन नहीं हैं, हम उदासीन नहीं हैं। हम इस ब्रह्मांडीय सद्भाव का हिस्सा हैं।

समाधानों की खोज

संत पापा ने कहा कि सामान्य विचारों और परियोजनाओं के माध्यम से ऐसे समाधानों को खोजना संभव होगा जो ऊर्जा की गरीबी को दूर करती है, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय नीतियों के केंद्र में आम सम्पति की देखभाल करते हैं, स्थायी उत्पादन, परिपत्र अर्थव्यवस्था, उपयुक्त प्रौद्योगिकियों के एकीकरण को बढ़ावा देते हैं। यह समझदारी से निर्णय लेने का समय है ताकि हम जान सकें कि हाल के वर्षों में प्राप्त कई अनुभवों को कैसे महत्व दिया जाए, ताकि देखभाल की संस्कृति, जिम्मेदार साझाकरण की संस्कृति को संभव बनाया जा सके।

अपने संदेश के अंत में संत पापा ने युवाओं को मानवता की भलाई के लिए काम करने के मार्ग में सदा आगे बढ़ते रहने हेतु प्रोत्साहित किया और कहा कि वे उनके साथ हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

29 September 2021, 13:15