खोज

ब्रातिस्लावा के बेथलेहेम केन्द्र में सन्त पापा फ्राँसिस का स्वागत - 13.09.2021 ब्रातिस्लावा के बेथलेहेम केन्द्र में सन्त पापा फ्राँसिस का स्वागत - 13.09.2021 

स्लोवाकिया के बेथलेहेम केन्द्र में सन्त पापा फ्राँसिस

स्लोवाकिया, मंगलवार, 14 सितम्बर 2021 (रेई, वाटिकन रेडियो): ब्रातिस्लावा में सोमवार अपरान्ह स्लोवाकिया के यहूदी प्रतिनिधिमण्डल से मुलाकात के उपरान्त सन्त पापा फ्राँसिस ने शहर स्थित स्वर्गीय मदर तेरेसा के मिशनरी धर्मसंघ द्वारा संचालित बेथलेहेम केन्द्र की भेंट की। यह केन्द्र निर्धन एवं समाज से बहिष्कृत बेघर लोगों का शरण-स्थल है।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

स्लोवाकिया, मंगलवार, 14 सितम्बर 2021 (रेई, वाटिकन रेडियो): ब्रातिस्लावा में सोमवार अपरान्ह स्लोवाकिया के यहूदी प्रतिनिधिमण्डल से मुलाकात के उपरान्त सन्त पापा फ्राँसिस ने शहर स्थित स्वर्गीय मदर तेरेसा के मिशनरी धर्मसंघ द्वारा संचालित बेथलेहेम केन्द्र की भेंट की। यह केन्द्र निर्धन एवं समाज से बहिष्कृत बेघर लोगों का शरण-स्थल है।  

हर्षोल्लास का दिन

आनन्द से प्रफुल्लित होकर बेथलेहेम केन्द्र में सेवारत धर्मबहनों एवं केन्द्र में निवास करनेवालों ने तालियों एवं जयगीतों से सन्त पापा फ्राँसिस का भावपूर्ण स्वागत किया। बच्चों ने वाटिकन एवं स्लोवाकिया के ध्वज फहराकर तथा फूलों की पँखुड़ियाँ बिखेर कर गीतों एवं नृत्यों से सन्त पापा का हार्दिक अभिनन्दन किया। धर्मबहनों ने पुष्पमाला पहनाकर अपने कर्मस्थल पर सन्त पापा का स्वागत किया। केन्द्र के ओर-छोर सैकड़ों श्रद्धालु सन्त पापा फ्राँसिस की एक झलक पाने के लिये घण्टों इन्तज़ार करते रहे थे। केन्द्र के प्रवेश द्वार पर सन्त पापा फ्राँसिस का एक विशाल चित्र लटकाया गया था जिसके नीचे लिखा था, "हम आपके लिये प्रार्थना करना कभी नहीं भूलते हैं।"

प्रभु सदैव हमारे साथ

ब्रातिस्लावा के बेथलेहेम केन्द्र में सन्त पापा फ्राँसिस की भेंट निर्धारित कार्यक्रम से अलग एक निजी भेंट थी, तथापि, सन्त पापा ने यहाँ सेवारत धर्मबहनों को ज़रूरतमन्दों के प्रति उनके अनुपम कार्यों के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा, "हर कठिनाई की घड़ी में प्रभु हमारे साथ रहते हैं, प्रभु कभी भी हमारा परित्याग नहीं करते, वे सदैव हमारे समीप रहते हैं।"

कोसिके

मंगलवार को सन्त पापा फ्राँसिस ने ब्रातिस्लावा से स्लोवाकिया के कोसिके शहर के लिये प्रस्थान किया। लगभग पचास मिनटों की हवाई यात्रा के उपरान्त वे कोसिसके हवाई अड्डे पधारे तथा यहाँ से उन्होंने प्रेसोव नगर का रुख किया। प्रेसोव नगर स्लोवाकिया का तीसरा विशाल नगर है जिसकी आबादी 90,000 है। बिज़ेनटाईन रीति के काथलिकों के गढ़ प्रेसोव में ही मंगलवार प्रातः स्थानीय समयानुसार साढ़े दस बजे सन्त पापा फ्राँसिस ने बिज़ेनटाईन रीति के काथलिकों के संरक्षक सन्त जॉन क्रिज़ोस्तम के आदर में आयोजित दिव्य धर्मविधि की अध्यक्षता की।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

14 September 2021, 11:20