खोज

स्लोवाकिया के ब्रातिस्लावा में सन्त पापा फ्राँसिस का स्वागत - 12.09.2021 स्लोवाकिया के ब्रातिस्लावा में सन्त पापा फ्राँसिस का स्वागत - 12.09.2021  

स्लोवाकिया में सन्त पापा फ्राँसिस का भव्य स्वागत

सार्वभौमिक काथलिक कलीसिया के परमधर्मगुरु सन्त पापा फ्राँसिस हंगरी तथा स्लोवाकिया में अपनी चार दिवसीय तीर्थयात्रा के द्वितीय चरण में, रविवार अपरान्ह स्लोवाकिया की राजधानी ब्रातिस्लावा पधारे जहाँ रोटी, नमक एवं फूलों की भेंट से स्लोवाकिया के लोगों ने देश में उनका भव्य स्वागत किया गया।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

ब्रातिस्लावा, सोमवार, 13 सितम्बर 2021 (वाटिकन न्यूज़, विविध):  सार्वभौमिक काथलिक कलीसिया के परमधर्मगुरु सन्त पापा फ्राँसिस हंगरी तथा स्लोवाकिया में अपनी चार दिवसीय तीर्थयात्रा के द्वितीय चरण में, रविवार अपरान्ह स्लोवाकिया की राजधानी ब्रातिस्लावा पधारे जहाँ रोटी, नमक एवं फूलों की भेंट से स्लोवाकिया के लोगों ने देश में उनका भव्य स्वागत किया गया।

12 सितम्बर से 15 सितम्बर तक जारी हंगरी तथा स्लोवाकिया की यात्रा सन्त पापा फ्राँसिस की 34 वीं विदेश यात्रा है। सन्त पापा फ्राँसिस स्लोवाकिया की प्रेरितिक यात्रा करनेवाले विश्वव्यापी काथलिक कलीसिया के दूसरे परमाध्यक्ष हैं। इनसे पूर्व, सितम्बर 2003 में, सन्त पापा सन्त जॉन पौल द्वितीय ने स्लोवाकिया की प्रेरितिक यात्रा की थी।

ब्रातिस्लावा में स्वागत

ब्रातिस्लावा के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर, रविवार अपरान्ह, सन्त पापा फ्राँसिस के आगमन पर देश के वरिष्ठ राजनैतिक और धार्मिक अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल तथा पारंपरिक वेशभूषा पहने, आतिथेय के प्रतीक, रोटी, नमक और फूलों का उपहार लिये दो बच्चों ने सम्पूर्ण राष्ट्र की ओर अपने यहाँ पधारे खास मेहमान का भव्य स्वागत किया। ब्रातिस्तलावा के अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से परमधर्मपीठीय राजदूतावास तक 11 किलोमीटर की दूरी पर बिछी सड़कों के ओर-छोर एकत्र हज़ारों प्रशंसकों ने वाटिकन एवं स्लोवाकिया के ध्वज फहराते, जयनारे लगाते तथा करतल ध्वनि से सन्त पापा फ्राँसिस के आगमन पर अपनी खुशियाँ ज़ाहिर की।

70 प्रतिशत काथलिक

यूरोप की केन्द्रीय-पूर्वी दिशा में बसा स्लोवाकिया, उत्तर में पोलैण्ड, पूर्व में यूक्रेन, दक्षिण में हंगरी, दक्षिण-पूर्व में ऑस्ट्रिया तथा उत्तर-पूर्व में चेक गणतंत्र की सीमाओं से संलग्न है। सन् 2019 के  आँकड़ों के अनुसार, राष्ट्र की कुल आबादी 54 लाख 62 हज़ार 795 है। काथलिक धर्म स्लोवाकिया के प्रमुख धर्म का प्रतिनिधित्व करता है, जहाँ लातीनी रीति के काथलिक लगभग 70 प्रतिशत हैं तथा बिज़ेनटाईन रीति के काथलिक 4 प्रतिशत। स्लोवाकिया में अपनी प्रेरितिक यात्रा के प्रथम दिन रविवार को स्थानीय समयानुसार सन्ध्या साढ़े पाँच बजे सन्त पापा फ्राँसिस ने ब्रातिस्लावा स्थित परमधर्मपीठीय राजदूतावास में राष्ट्र की ख्रीस्तीय एकतावर्द्धक समितियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उन्हें अपना सन्देश दिया।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

13 September 2021, 11:19