खोज

कोविड-19 का वैक्सिन लेते लोग कोविड-19 का वैक्सिन लेते लोग 

संत पापा ने कोविड-19 टीकाकरण पर जोर दिया

संत पापा फ्रांसिस ने एक जोरदार अपील जारी कर कोविड-19 वैक्सिन लेने का प्रोत्साहन दिया है तथा इसे "प्रेम का कार्य" कहा है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार, 18 अगस्त 2021 (रेई)- संत पापा फ्रांसिस ने अपनी आवाज उत्तरी और दक्षिणी अमरीका के धर्माध्यक्षों के साथ एक करते हुए लोगों को कोविड-19 वैक्सिन लेने हेतु प्रोत्साहित किया है।

विज्ञापन परिषद के साथ मिलकर एक वीडियो संदेश में संत पापा फ्राँसिस ने सुरक्षित और प्रभावी कोविड-19 टीके बनाने में शोधकर्ताओं और वैज्ञानिकों के काम की प्रशंसा की है।

बुधवार को जारी एक वीडियो में उन्होंने कहा, "ईश्वर की कृपा और कईयों के कार्यों के लिए धन्यवाद, अब हमारे पास अपनी सुरक्षा हेतु वैक्सिन है।"

उन्होंने कहा कि वैक्सिन से महामारी के अंत होने की उम्मीद है किन्तु यह तभी संभव होगा, जब सभी के लिए वैक्सिन उपलब्ध होगा और हम सभी एक-दूसरे के साथ सहयोग करेंगे।

टीकाकरण एक प्रेम का कार्य

संत पापा फ्राँसिस ने आगे कहा कि "संबंधित अधिकारियों द्वारा अधिकृत" एक कोविड वैक्सिन प्राप्त करना "प्रेम का कार्य" है।

उन्होंने कहा, "दूसरों की मदद करना भी उसी तरह प्रेम का कार्य है, अपने आप के प्रति, परिवारवालों और मित्रों के प्रति एवं सभी लोगों के प्रति प्रेम। प्रेम सामाजिक और राजनीतिक है।"

संत पापा ने याद दिलाया कि सामाजिक और राजनीतिक प्रेम का निर्माण छोटे, व्यक्तिगत भावों से होता है जो समाज को बदलने एवं बढ़ाने में सक्षम होते हैं।

वैक्सिन लेना साधारण क्रिया है फिर भी एक-दूसरे की चिंता करना का एक बड़ा रास्ता है, खासकर, सबसे कमजोर लोगों का।

तब संत पापा ने ईश्वर से प्रार्थना की कि हम प्रत्येक प्रेम का छोटा भाव प्रकट कर सकें। चाहे यह कितना ही छोटा क्यों न हो, प्रेम हमेशा महान होता है। बेहतर भविष्य के लिए एक छोटा चिन्ह।  

विश्वास की शक्ति

संत पापा अमरीका के सभी कार्डिनलों एवं महाधर्माध्यक्षों से एक वीडियो द्वारा जुड़े थे।

अमरीकी काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष एवं लोस एंजेल्स के महाधर्माध्यक्ष जोश गोम्स ने खेद प्रकट किया कि महामारी ने पूरे विश्व को पीटा है।

उन्होंने प्रार्थना की कि ईश्वर हमें विश्वास की शक्ति से इसका सामना करने का बल प्रदान करे और सभी के लिए वैक्सिन उपलब्ध हो ताकि हम सभी प्रतिरक्षा प्राप्त कर सकें।  

मेक्सिको के कार्डिनल कार्लोस अगुइर ने कोविड-19 वैक्सिन को सभी के बेहतर भविष्य के साथ जोड़ा। उन्होंने कहा, "उत्तर से दक्षिण अमरीका में हम सभी के लिए वैक्सिन का समर्थन करते हैं।"

सुरक्षित प्रभावशाली वैक्सिन

होंडुरस के कार्डिनल रोड्रिगेज मराडियागो ने कहा कि विश्व को कोरोना वायरस से बहुत कुछ सीखना है किन्तु एक चीज निश्चित है ˸ आधिकारिक वैक्सिन प्रभावशाली है और वे हमारी रक्षा करने के लिए हैं। वे व्यक्तिगत एवं सार्वभौमिक उपचार के रास्ते की कुँजी है।  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

18 अगस्त 2021, 15:13