खोज

लोेबनॉन में सरकार के विरोध में प्रदर्शन लोेबनॉन में सरकार के विरोध में प्रदर्शन 

1 जुलाई को लेबनान के लिए एक दिवसीय प्रार्थना दिवस

संत पापा फ्रांसिस ने दो ट्वीट कर जलाई महीने के लिए प्रार्थना के मतलब सामाजिक मित्रता के लिए प्रार्थना करने और 1 जुलाई को लेबनान के लिए एक दिवसीय प्रार्थना एवं चिंतन दिवस का आह्वान किया है ताकि देश में आशा एवं शांति को पुनः जागृत किया जा सके जो वर्षों से राजनीतिक, आर्थिक एवं सामाजिक संकट से पीड़ित है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 30 जून 2021 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस ने बुधवार ३० जून को पहले ट्वीट में सभी विशवासियों को लेबनान के लोगों के साथ जुड़ने और प्रार्थना करने की अपनी अपील को दोहराया।

संदेश में उन्होंने लिखा, 'कल लेबनान में प्रार्थना और चिंतन का एक विशेष दिन होगा। मैं आप सभी को हमारे साथ आध्यात्मिक रूप से जुड़ने के लिए आमंत्रित करता हूँ। मैं प्रार्थना करता हूँ कि लेबनान उस गंभीर संकट से उबर सके जिससे वह गुजर रहा है और दुनिया को एक बार फिर से शांति और आशा का चेहरा दिखा सके।'

विदित हो कि वाटिकन में एक दिवसीय प्रार्थना सभा का आयोजन, अगस्त 2020 में बेरूत के में हुए खतरनाक विस्फोट की पहली वर्षगाँठ के पहले रखा गया है जिसने शहर को तहस-नहस कर दिया था।1 जुलाई की प्रार्थना दिवस की विषयवस्तु है, "प्रभु ईश्वर के पास शांति की योजना है। एक साथ लेबनान के लिए।'

प्रार्थना दिवस की शुरूआत वाटिकन के संत मार्था में 8.30 बजे संत पापा फ्राँसिस द्वारा लेबनान के ख्रीस्तीय समुदायों के प्रतिनिधियों के स्वागत से किया जाएगा। थोड़ी देर संत पेत्रुस महागिरजाघर में प्रार्थना की जायेगी। अलग-अलग अंतराल पर 3 अलग-अलग बैठकों के बाद, शाम 6 बजे संत पापा फ्राँसिस के भाषण के साथ दिन का समापन होगा।

सामाजिक मित्रता के लिए प्रार्थना

दूसरे ट्वीट में संत पापा ने जुलाई महीने के लिए प्रार्थना के मतलब के मद्देनजर सभी लोगों को मित्रता के साहसी वास्तुकार बनने हेतु प्रोत्सहित किया।

संदेश में उन्होंने लिखा, 'आइए, हम प्रार्थना करें कि सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक संघर्ष की स्थितियों में, हम संवाद और मित्रता के साहसी और भावुक वास्तुकार बन सकें।'

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

30 June 2021, 15:14