उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, मंगलवार, 30 मार्च 2021 (रेई)- संत पापा ने 30 मार्च के ट्वीट संदेश में लिखा, "दैनिक क्रूस रास्ता के साथ साथ हम कई भाइयों एवं बहनों की कठिनाइयों को देखते हैं ˸ आइये, हम पार न हो जाएँ, हम अपने हृदय को दया से द्रवित होने एवं उनके निकट जाने दें।"
दूसरा ट्वीट
"येसु क्रूस पर उठाये गये कि वे हमारे दुःख में उतरें, हमारे मानवीय अनुभव की गहराई तक पहुँचें, हमारे नजदीक आयें और हमारी पीड़ा और मृत्यु में हमें न छोड़ दें। हमारी मुक्ति करें, हमें बचायें।"