जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 19 मार्च 2021 (रेई,वाटिकन रेडियो): सन्त पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार, 19 मार्च को, कलीसिया एवं परिवारों के संरक्षक सन्त जोसफ के पर्व दिवस के उपलक्ष्य में एक ट्वीट सन्देश प्रकाशित कर विश्व के समस्त परिवारों के कल्याण हेतु प्रभु ईश्वर से प्रार्थना की।
नाज़रेथ के परिवार की उपस्थिति को महसूस करें
शुक्रवार को प्रकाशित ट्वीट सन्देश में सन्त पापा फ्राँसिस ने लिखा, "मैं प्रार्थना करता हूँ कि प्रत्येक परिवार अपने निजि घर में नाज़रेथ के पवित्र परिवार की जीवन्त उपस्थिति को महसूस कर सके, जिससे हमारे छोटे-छोटे घरेलु समुदाय निष्कपट एवं उदार प्रेम से परिपूर्ण हो जायें, जो कि परीक्षाओं एवं कठिनाइयों के बावजूद आनन्द का स्रोत हैं।" #आमोरिस लेतित्सिया