उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, मंगलवार, 9 मार्च 2021 (रेई)- चालीसा काल में हम प्रभु येसु के साथ यात्रा करते हुए ईश्वर के साथ एवं पड़ोसियों के साथ अपने संबंध पर ध्यान देते हुए उसे सुदृढ़ करते हैं।
संत पापा फ्राँसिस ने 9 मार्च के ट्वीट संदेश में कहा, "चालीसा काल एक यात्रा है जो हमारे पूरे जीवन को संलग्न करता, एक रास्ता तलाशने के लिए, जो हमें घर ले चलता, और ईश्वर के साथ हमारे गहरे संबंध की पुनः खोज करने के लिए, जिसपर सब कुछ निर्भर करता है।"