माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी
बगदाद, सोमवार 8 मार्च 2021 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस और तीन वर्षीय, एलन कुर्दी के पिता के बीच एक लंबी बातचीत हुई, जो 2015 में एलन भूमध्य सागर में प्रवासियों के दुखद क्रॉसिंग का प्रतीक बन गया, यूरोप में प्रवेश करने का प्रयास में वह अपनी मां और भाई के साथ तुर्की तट पर डूब गया।
रेत में पड़े छोटे एलन की तस्वीर अंतरराष्ट्रीय मीडिया पर प्रकाशित हुई और दुनिया की अंतरात्मा को हिला दिया।
रविवार को वाटिकन प्रेस कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में पता चला कि संत पापा ने एरबिल के "फ्रांसो हरीरी" स्टेडियम में पवित्र मिस्सा समारोह के बाद दुभाषिए की मदद से श्री कुर्दी से बातचीत की।
बयान में कहा गया है, "संत पापा ने श्री कुर्दी के परिवार की और अपनों को खोने के दर्द में प्रभु के दुखभोग में उनकी भागीदारी को सुना और अनुभव किया,"।
श्री कुर्दी ने अपने दुख की घड़ी में और सभी प्रवासियों के प्रति संत पापा की निकटता के लिए उन्हें अपना आभार प्रकट किया, जो अपने जीवन को जोखिम में डालते हुए अपने देशों को छोड़ते हैं तो वे शांति और सुरक्षा चाहते हैं।
फिर उन्होंने संत पापा को अपने बेटे एलन का एक फ़्रेमयुक्त ड्राइंग भेंट की।