उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, मंगलवार, 18 फरवरी 2021 (रेई)- संत पापा ने 18 फरवरी के ट्वीट संदेश में लिखा, "चालीसा काल वास्तव में आशा का समय है जब हम अपनी नजर ईश्वर की ओर उठाते हैं जो धैर्यशील हैं। संत पौलुस धीरज पूर्वक हमसे अनुरोध करते हैं कि हम मेल-मिलाप में आशा बनाये रखें ˸ईश्वर के साथ मेल कर लें।" (2 कोर.5,20)