उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी
संत पापा फ्रांसिस ने चालीसा काल शुरू करने से पहले धीरज रखकर प्रतीक्षा करने का प्रोत्साहन दिया ताकि हम स्थायी चीजों को प्राप्त कर सकेंगे।
उन्होंने 16 फरवरी के ट्वीट संदेश में कहा, "यह जल्दी, सब कुछ अभी ही, की भावना ईश्वर से नहीं आती। यदि हम सब कुछ को अभी ही पूरा करना चाहेंगे तो हम उसे भूल जायेंगे जो हमेशा बना रहता है ˸ हम गुजरते बादल का पीछा करेंगे और आकाश को देख नहीं पायेंगे।"