उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, शनिवार, 27 फरवरी 2021 (रेई)- 107वाँ विश्व आप्रवासी एवं शरणार्थी दिवस 26 सितम्बर 2021 को मनाया जाएगा। संत पापा फ्रांसिस ने इस अवसर के लिए विषयवस्तु का चुनाव किया है।
"एक बृहद ‘हम’ की ओर"
107वेँ विश्व आप्रवासी एवं शरणार्थी दिवस की विषयवस्तु होगी, "एक बृहद ‘हम’ की ओर।"
वाटिकन प्रेस कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में विषयवस्तु को प्रस्तुत करते हुए इस अवसर के संदेश के प्रारूप पर प्रकाश डाला गया है।
बयान में कहा गया है कि "यह छः उप-शीर्षकों में विभक्त होगा तथा समस्त मानव परिवार पर ध्यान देने के महत्व पर जोर देगा, एक समावेशी कलीसिया के द्वारा जो बाहर जाती एवं विविधताओं में एकजुटता उत्पन्न करने की क्षमता रखती है।"
प्रचार अभियान
बयान में कहा गया है कि केंद्रविन्दु आमघर की देखभाल ही होगा, जो हमारे आम परिवार की परवाह, "हम" की चिंता में प्रकट होगा, जिससे यह अधिक खुला एवं स्वागत करनेवाला बने।
यह भी बतलाया गया है कि "इस दिवस को मनाने की समुचित तैयारी को प्रोत्साहन देने हेतु समग्र मानव विकास हेतु गठित परमधर्मपीठीय परिषद के आप्रवासी एवं शरणार्थी विभाग, मासिक मल्टीमीडिया विज्ञापन, सूचना सामग्री एवं ईशशास्त्रियों और विशेषज्ञों द्वारा चिंतन के माध्यम से एक प्रचार अभियान जारी करेगा जो संत पापा फ्राँसिस की विषयवस्तु एवं उप-शीर्षकों का विस्तार प्रस्तुत करेगा।"
आप्रवासियों के लिए प्रार्थना
कलीसिया ने पहला विश्व आप्रवासी एवं शरणार्थी दिवस 1914 में मनाया था, उन लोगों के प्रति समर्थन एवं चिंता व्यक्त करने के लिए जो अपने घर से भागने के लिए मजबूत हैं।
विश्वभर के सभी काथलिकों को निमंत्रण दिया जाता है कि वे सभी आप्रवासियों एवं शरणार्थियों के लिए प्रार्थना करें जो कई समस्याओं से जूझ रहे हैं तथा उन लाभों के बारे सीखें जिनको आप्रवासी दे सकते हैं।