माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, सोमवार 8 फरवरी 2021 (वाटिकन न्यूज) : वाटिकन प्रेस कार्यालय ने 8 फरवरी को संत पापा फ्राँसिस के 5 से 8 मार्च 2021 की इराक प्रेरितिक यात्रा के कार्यक्रम और प्रेरितिक यात्र के संत पापा के लोगो को प्रकाशित किया है।
5मार्च 2021: रोम से बगदाद की यात्रा
संत पापा फ्राँसिस शुक्रवार 5 मार्च सुबह को रोम के फ्युमिचिनो अतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से गदाद हवाई अड्डे के लिए रवाना होंगे। वहाँ वे अपराहन को बगदाद के अतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुचेंगे। वहाँ हवाई अड्डे में उनका आधिकारिक स्वागत किया जाएगा। बगदाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के वीआईपी हॉल में प्रधान मंत्री के साथ बैठक होगी। उसके बाद राष्ट्रपति भवन में आधिकारिक स्वागत समारोह होगा।
बगदाद के राष्ट्रपति भवन के निजी कार्यालय में बगदाद के राष्ट्रपति से औपचारिक मुलाकात होगी। उसके बाद संत पापा फ्राँसिस राष्ट्रपति भवन के हॉल में राजनायिकों, नागर समाज के अधिकारियों को संबोधित करेंगे।
संत पापा बगदाद के सीरो-काथलिक महागिरजाघर में धर्माध्यक्षों,पुरोहितों, धर्मबहनों, समर्पित लोगों, गुरुकुल के छात्रों और प्रचारकों के साथ मुलाकात करेंगे।
शनिवार 6 मार्च 2021
संत पापा फ्राँसिस सुबह को विमान से नाजाफ के लिए रवाना होंगे। नाजाफ हवाई अड्डा पहुंचकर ग्रैंड अयातुल्ला अल-हुसैन अलैहिस्सलाम से मुलाकात करेंगे।
इसके बाद वे विमान द्वारा नासिरिया के लिए प्रस्थान करेंगे। नासिरिया हवाई अड्डे पर आगमन के बाद संत पापा उर के मैदान में अतरधार्मिक बैठक में संत पापा संदेश देंगे।
इसके बाद वे विमान द्वारा बगदाद के लिए प्रस्थान करेंगे
बगदाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आगमन होगा। संत पापा दोपहर को बगदाद के "संत जोसेफ" खलदेई महागिरजाघऱ में पवित्र मिस्सा का अनुष्ठान करेंगे।
रविवार 7 मार्च 2021
संत पापा फ्राँसिस रविवार 7 मार्च सुबह को एरबिल के लिए विमान द्वारा प्रस्थान करेंगे।
एरबिल हवाई अड्डे में राष्ट्रपति के वीआईपी लॉज में इराकी कुरदीस्तान के स्वत: क्षेत्रीय क्षेत्र के धर्मसंधियों और नागर अधिकारियों द्वारा संत पापा का स्वागत किया जाएगा।
इसके बाद संत पापा फ्राँसिस हेलीकॉप्टर द्वारा मोसुल के लिए प्रस्थान करेंगे। मोसुल में संत पापा होश अल-बिया गिरजाधर परिसर में युद्ध के दौरान मरे लोगों के सम्मान में प्रार्थना अर्पित करेंगे।
इसके बाद संत पापा हेलीकाप्टर द्वारा क्वाराकोश के लिए प्रस्थान करेंगे। क़्वाराक़ोश के "बेदाग गर्भाधान" गिरजाघऱ में क्वाराकोश समुदाय से मुलाकात कर संदेश देंगे और देवदूत की प्रार्थना का पाठ करेंगे।
इसके बाद संत पापा एरबिल का दौरा करेंगे। दोपहर को संत पापा एरबिल के "फ्रांस्सो हरीरी" स्टेडियम में पवित्र मिस्सा का अनुष्ठान करेंगे। इसके बाद वे विमान द्वारा वापस बगदाद के लिए प्रस्थान करेंगे।
सोमवार 8 मार्च 2021: बगदाद से रोम की यात्रा
संत पापा फ्राँसिस सुबह को बगदाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए रवाना होंगे। हवाई अड्डे पर संत पापा फ्राँसिस का औपचारिक बिदाई समारोह होगा। इसके बाद संत पापा फ्राँसिस विमान द्वारा रोम के लिए प्रस्थान करेंगे। और चंपीनो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका आगमन होगा। वहाँ से वे अपने वाहन द्वारा वाटिकन पहुँचेंगे।