माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, बुधवार 20 जनवरी 2021 (वाटिकन न्यूज) : रोमन कूरिया के लिए वार्षिक चालीसा आध्यात्मिक साधना 21 से 26 फरवरी 2021 के लिए निर्धारित है। इस साल, हालांकि, चल रहे कोविद -19 महामारी के कारण, सामान्य रूप से भाग लेने के लिए आमंत्रित किए गए व्यक्ति एक साथ इकट्ठा नहीं हो पाएंगे।
वाटिकन प्रेस कार्यालय ने बुधवार को एक बयान में कहा, "वर्तमान स्वास्थ्य आपातकाल की निरंतरता को देखते हुए," इस साल अर्रिच्चा के कासा दिविनो माएस्तेरो में रोमन कूरिया के सदस्यों के लिए आध्यात्मिक साधना संभव नहीं हो पाएगा।
इसलिए, संत पापा फ्राँसिस ने विभागों के प्रमुखों और रोमन कूरिया के प्रमुखों को चालीसा के पहले सप्ताह के दौरान व्यक्तिगत रुप से आध्यत्मिक साधना करने हेतु आमंत्रित किया।
आध्यात्मिक साधना की अवधि के दौरान, बुधवार 24 फरवरी को बुधवारीय आमदर्शन समारोह और अन्य व्यक्तिगत मुलाकातों को निलंबित कर दिया गया है।