जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 8 जनवरी 2021 (रेई,वाटिकन रेडियो): सन्त पापा फ्राँसिस ने आठ जनवरी को एक ट्वीट सन्देश प्रकाशित कर समाज के कमज़ोर वर्ग के प्रति उदारता एवं समर्थन का आग्रह किया है।
शुक्रवार, 8 जनवरी को प्रकाशित एक ट्वीट सन्देश में सन्त पापा फ्राँसिस ने लिखाः "मेरी मंगल प्रार्थना है कि बेथलेहेम का नन्हा बालक, विशेष रूप से, समाज के दुर्बल, रोगग्रस्त, बेरोज़गार एवं कठिनाइयों से गुज़र रहे लोगों के प्रति उदारता एवं समर्थन प्रदर्शित करने में हमारी मदद करे।"