उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, शनिवार, 9 जनवरी 2021 (रेई)- ख्रीस्त जयन्ती का महापर्व मनाते हुए हमने ईश्वर के महान प्रेम को देखा। क्रिसमस का यह काल येसु ख्रीस्त के बपतिस्मा महापर्व के साथ समाप्त हो जाएगा और हम एक सामान्य काल में प्रवेश करेंगे। संत पापा ने बतलाया कि हम इस सामान्य काल में अपने परिवारों में किस तरह प्रभु की उपस्थिति को महसूस कर सकते हैं।
उन्होंने शनिवार को एक ट्वीट प्रेषित कर कहा, "क्रिसमस बीत रहा है किन्तु हमें पारिवारिक जीवन की ओर लौटना है, काम करने के लिए, परिवर्तन लाने के लिए, हमने जो सुना और देखा उन सब कुछ के लिए हमें ईश्वर की महिमा एवं स्तुति करते हुए लौटना है। हमें दुनिया में सुसमाचार लाना है कि येसु हमारे मुक्तिदाता है।"
क्रिसमस काल प्रभु येसु के बपतिस्मा महापर्व के साथ 10 जनवरी को समाप्त हो जाएगा। इस अवसर संत पापा कुछ बच्चों को बपतिस्मा देते हैं किन्तु इस साल महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया है।