खोज

बेघर लोगों एंटी-कोविड वैक्सीन लेते हुए बेघर लोगों एंटी-कोविड वैक्सीन लेते हुए 

बेघर लोगों को वाटिकन में एंटी-कोविड वैक्सीन मिला

संत पापा फ्राँसिस यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं कि जिन बेघर गरीब लोगों को वाटिकन द्वारा सहायता प्रदान की जाती है, उन्हें कोविद -19 के खिलाफ टीका लगाए जाने की सुविधा मिले।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 20 जनवरी 2021 (वाटिकन न्यूज) : वाटिकन प्रेस कार्यालय द्वारा बुधवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि वाटिकन के  संत पॉल छठे सभागार में एंटी-कोविड वैक्सीन का टीका 25 बेघर लोगों को लगाया गया।

वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक मत्तेओ ब्रूनी ने कहा कि बुधवार सुबह टीका पाने वाले लोग उस समूह से हैं जो नियमित रूप से संत पापा को उदार कार्यालय से सहायता प्राप्त करते हैं। उन्होंने कहा कि अन्य गरीब लोगों को आने वाले दिनों में वैक्सीन मिलेगी।

धन्यवाद संत पापा फ्राँसिस!

वैक्सीन की पहली खुराक पाने वालों में से एक मारियो थे, जिन्होंने वाटिकन न्यूज के मिशेल रेवियार्ट को बताया कि उन्हें लगता है कि अब उनके पास "अतिरिक्त सुरक्षा" है।

संत पापा फ्राँसिस ने उनकी इच्छा की पुष्टि की थी कि वाटिकन में टीकाकरण अभियान के लिए उपलब्ध टीका का एक हिस्सा उन लोगों को दिया जाना चाहिए जो सबसे ज्यादा जरूरतमंद हैं।

"हम इस उपहार के लिए संत पापा को धन्यवाद देते हैं," संत पापा पॉल छठे सभागार में बुधवार सुबह उपस्थित अन्य 24 लोगों की ओर से भी मारियो ने कहा।

जिन लोगों को यह संभावना दी गई है, वे वाटिकन के करीब विभिन्न काथलिक संस्थाओं में आश्रय और सहायता प्राप्त करते हैं। वे 60 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष और महिलाएं हैं, दोनों इतालवी और विदेशी नागरिक हैं, जिनमें से कई गंभीर स्वास्थ्य कठिनाइयों से जूझते हैं।

"कोई भी अकेला खुद को नहीं बचा सकता"

पहल का समन्वय करते हुए, संत इजीदियो समुदाय के कार्लो सांतोरो ने कहा कि यह  संत पापा फ्राँसिस के विश्वास के अनुरूप है कि "कोई भी अकेला खुद को नहीं बचा सकता।"

रोम स्थित संत इजीदियो समुदाय, जो गरीबों की सेवा के लिए समर्पित है, महामारी के बाद से गरीबों द्वारा अनुभव की गई कई अतिरिक्त कठिनाइयों का अनुभव किया है।

सांतोरो ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे कोविद ने "बंद होने वाली दुकानों से दान या एक साधारण सैंडविच प्राप्त करने जैसी सरल चीजों को भी प्रभावित किया है।"

संत पापा के उदार कार्यालय की भूमिका

संत पापा के उदार कार्यालय के प्रमुख कार्डिनल कोनराड क्रेजवस्की के नेतृत्व में वाटिकन में लोगों के टीका दिया गया। महामारी की शुरुआत से ही कार्यालय जरूरतमंद और सबसे कमजोर लोगों तक मदद पहुंचाता रहा है। पिछले क्रिसमस, रोम में बेघरों के लिए 4,000 कोविद टेस्ट स्वैब प्रदान किए गए थे, जबकि दुनिया भर में दवाएं, मास्क और रेस्पिरेटर मशीन दान किए गए हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

20 January 2021, 14:17