उषा मनोरमा तिरकी-वाटिक सिटी
वाटिकन सिटी, मंगलवार, 1 दिसम्बर 2020 (रेई)- आगमन काल, ख्रीस्त जयन्ती मनाने हेतु तैयारी का समय है। इसके शुरू होते ही विभिन्न प्रकार की तैयारियाँ भी शुरू हो गई हैं। संत पापा ने आध्यात्मिक तैयारी हेतु प्रोत्साहन देते हुए 1 दिसम्बर को एक ट्वीट प्रकाशित किया।
उन्होंने ट्वीट में लिखा, "आइये, हम परम्परागत आगमन प्रार्थना को बारम्बार दुहरायें, "प्रभु येसु, आइये" (प्रकाश.22,20), सभा, अध्ययन, काम और निर्णय लेने से पहले, विशेष क्षणों या कठिनाई की घड़ी में ˸ "प्रभु येसु, आइये"।"