उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, मंगलवार, 8 दिसम्बर 2020 (रेई)- माता मरियम के निष्कलंक गर्भागमन महापर्व के अवसर पर संत पापा ने ट्वीट संदेश में कहा, "हमारी माता की निष्कलंक सुंदरता अतुलनीय है, किन्तु साथ ही यह आकर्षित करती है। आइये, उन्हें हम अपने आपको समर्पित करें और पाप को "न" और कृपा को "हाँ" कहें जो एक बार किन्तु हमेशा के लिए है।"