उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 24 दिसम्बर 2020 (रेई)- संत पापा फ्राँसिस ने 24 दिसम्बर के ट्वीट संदेश में लिखा, "क्रिसमस हमारे लिए ईश्वर के प्रेम का संदेश है : ईश्वरीय प्रेम जो प्रेरित करता, मार्गदर्शन देता एवं सही बदलाव लाता है और "रहस्य" में वापस लाने के लिए "सुरक्षा" छोड़ने के हमारे मानवीय डर को हराता है।"