माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, बुधवार 30 दिसम्बर, 2020 (रेई, वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस ने बुधवारीय आम दर्शन समारोह के दौरान क्रोएशिया के भूकंप प्रभावित लोगों को याद कर अपनी संवेदना व्यक्त की। मंगलवार सुबह को क्रोएशिया की राजधानी ज़ाग्रेब से लगभग 50 किमी दूर पेट्रिनया में आए 6.2 तीव्रता वाले शक्तिशाली भूकंप के झटके से सारा शहर हिल गया। भूकंप से कई भवन धराशायी हो गये 20 लोगों को चोट लगी है और 7 लोगों के मारे जाने की खबर मिली है।
संत पापा की अपील
संत पापा ने कहा, ʺकल भूकंप के कारण क्रोएशिया में गंभीर मौत और क्षति हुई। मैं घायलों और भूकंप से प्रभावित लोगों के प्रति अपनी निकटता व्यक्त करता हूँ और मैं विशेष रूप से उन लोगों के लिए प्रार्थना करता हूं जिन्होंने अपनी जान गंवाई है और उनके परिवारों के लिए। मुझे उम्मीद है कि देश के अधिकारी अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा सहायता प्राप्त, जल्द ही प्रिय क्रोएशियाई आबादी की पीड़ा को कम करने में सक्षम होंगे।ʺ
कारितास क्रोएशिया
कारितास क्रोएशिया पेट्रिनया शहर के प्रभावित लोगों की मदद में जुट गई है। इटली कारितास, क्रोएशिया कारितास से संपर्क बनाये हुए है। इटली कारितास ने एक बयान में बताया कि कारितास क्रोएशिया स्थानीय धर्मप्रांतीय कारितास के साथ प्राथमिक चिकित्सा का आयोजन करने की कोशिश कर रहा है, विशेषकर ज़ाग्रेब और सिसाक में बिजली और टेलीफोन कनेक्शन कट जाने की वजह से काम करने में कठिनाई हो रही है।
पहली सूचना अनुसार, पेट्रिनया के बड़े क्षेत्र और पास के शहर सिसाक तबाह हो गए हैं और ज़ाग्रेब में अस्पतालों, किंडरगार्टन, सेवानिवृत्त घरों, मंत्रालय भवनों के धराशायी होने की सूचना है। विभिन्न धार्मिक इमारतों को भी गंभीर नुकसान पहुंचा है।
महामारी के कारण क्रोएशिया पहले से ही एक समस्याग्रस्त स्थिति में था; नवंबर के अंत से लॉकडाउन में, लगभग 4 मिलियन निवासियों की आबादी पर 4 हजार से अधिक संक्रमण और एक दिन में 90 कोरोना रोगियों की मौत दर्ज की गई है। सिसाक के धर्मप्रांतीय कारितास निदेशक, क्रिस्टीना रेडिक ने घोषणा की कि स्थिति बहुत ही गंभीर है।
सिसाक के धर्माध्यक्ष की अपील
सिसाक के धर्माध्यक्ष व्लादो कोसिक ने एक अपील शुरू की: "आइए, हम उन सभी के लिए प्रार्थना करें जो भूकंप से प्रभावित हुए हैं। आइए, हम भी इस त्रासदी में एकजुट रहने की कोशिश करें जिसमें पूरे क्रोएशिया शामिल हैं और विशेष रूप से सिसाक धर्मप्रांत। हम कई अन्य त्रासदियों, जैसे युद्ध और महामारी में एकजुट हुए हैं जिन्होंने हाल के दिनों में हमारे समुदाय को प्रभावित किया है।"
पेट्रिनया का दौरा कर रहे क्रोएशिया के प्रधानमंत्री अंद्रेज प्लेनकोविच ने कहा, "सेना यहां मदद करने के लिए है। हमें पेट्रिनया के कुछ लोगों को स्थानांतरित करना होगा क्योंकि वे यहाँ असुरक्षित हैं।"