खोज

एक नर्स कोविड -19 का टेस्ट करते हुए एक नर्स कोविड -19 का टेस्ट करते हुए 

24 नवम्बर को संत पापा का ट्वीट संदेश

संत पापा ने 24 नवम्बर के ट्वीट संदेश में भले समारी के समान लोगों की देखभाल करने का प्रोत्साहन दिया।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, मंगलवार, 24 नवम्बर 2020 (रेई)- संत पापा फ्राँसिस ने 24 नवम्बर के ट्वीट संदेश में देखभाल करने का प्रोत्साहन दिया।

उन्होंने संदेश मे लिखा, "आइये हम सभी पुरूष, स्त्री, बच्चे एवं बुजूर्गों की दुर्बलता में उनकी चिंता करें, देखभाल एवं सामीप्य के उसी मनोभाव के साथ, जैसा भले समारी के पड़ोसी प्रेम का मनोभाव था।"

24 November 2020, 14:49