ईश्वर ने मनुष्यों को गरिमा में समान बनाया है, संत पापा
संत पापा फ्राँसिस ने अपने विश्वपत्र ‘फ्रातेल्ली तुत्ती’ के मद्देनजर ट्वीटकर सभी लोगों को ईश्वर से भूख, गरीबी, हिंसा तथा युद्ध मुक्त समाज बनाने और दिलों में भ्रातृ भावना पैदा हेतु प्रार्थना करने हेतु प्रेरित किया।
माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, गुरुवार 26 नवम्बर 2020 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस ने गुरुवार को ट्वीटकर एक समस्त लोगों के लिए सुखद और गरिमामय जीवन तथा अधिक योग्य दुनिया बनाने हेतु ईश्वर से कृपा मांगने के लिए प्रेरित किया।
संदेश में उन्होंने लिखा, "हे ईश्वर, हमारे मानव परिवार के पिता, आपने सभी मनुष्यों को गरिमा में समान बनाया है। आप हमारे दिलों में भ्रातृ भावना पैदा करें, हमें भूख, गरीबी, हिंसा और युद्ध के बिना स्वस्थ समाज और एक अधिक प्रतिष्ठित दुनिया बनाने के लिए प्रोत्साहित करें।" # फ्रातेल्ली तुत्ती
26 November 2020, 14:20