खोज

फ्राँसिस की अर्थव्यवस्था फ्राँसिस की अर्थव्यवस्था 

फ्राँसिस की अर्थव्यवस्था का उद्धाटन, पृथ्वी और गरीबों की पुकार सुनें

19 नवम्बर को संत पापा फ्राँसिस ने अपने ट्वीट संदेश में पृथ्वी और गरीबों की पुकार का स्मरण दिलाया।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार 19 नवम्बर 20 (रेई)- संत पापा फ्राँसिस के आह्वान पर विश्वभर के युवाओं के लिए आयोजित सम्मेलन "फ्राँसिस की अर्थव्यवस्था" का उद्घाटन आज किया गया।

इस अवसर पर संत पापा फ्राँसि ने एक ट्वीट प्रेषित कर पृथ्वी और गरीबों की पुकार का स्मरण दिलाया।

उन्होंने संदेश में लिखा, "पृथ्वी और इसके गरीब तत्काल एक अच्छी अर्थव्यवस्था और एक सतत् विकास की मांग कर रहे हैं। अतः हम अपने मानसिक और नैतिक प्राथमिकताओं के बारे पुनः विचार करने के लिए बुलाये गये हैं ताकि वे ईश्वर की आज्ञाओं और सार्वजनिक हित के अनुरूप हो सकें।"    

19 November 2020, 15:50